Patna Metro: मेट्रो रेल डिपो निर्माण के लिए मकान पर चला बुलडोजर, महिला का रो- रोकर बुरा हाल
Patna Metro पटना के अगमकुआं थाना अंतर्गत बैरिया पहाड़ी के समीप पटना मेट्रो रेल डिपो परियोजना के चल रहे निर्माण कार्य के लिए अधिग्रहित किए गए एक मकान को कोर्ट के आदेश से जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को तोड़ा गया। भारी सुरक्षा बल और पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान लोगों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा किया।
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। Patna News: पटना के अगमकुआं थाना अंतर्गत बैरिया पहाड़ी के समीप पटना मेट्रो रेल डिपो परियोजना के चल रहे निर्माण कार्य के लिए अधिग्रहित किए गए एक मकान को कोर्ट के आदेश से जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को तोड़ा गया।
भारी सुरक्षा बल और पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान लोगों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा किया। गृहस्वामी मनोज कुमार ठाकुर और रश्मि ठाकुर का आरोप था कि बिना पूर्व नोटिस दिए मकान तोड़ने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जा रही है। कोर्ट के आदेश अनुसार उनके पुनर्वास की व्यवस्था किए बिना दो मंजिला मकान तोड़ा जा रहा है।
अंचलाधिकारी जितेंद्र पांडेय ने बताया कि मैट्रो डिपो के निर्माण कार्य में बाधक बन रहे इस अधिग्रहित मकान पर कार्रवाई की गयी है। मौके पर मौजूद अंचल के राजस्व पदाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश व निर्देशानुसार सभी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत ही प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।
पूर्व में दिए गए नोटिस को गृहस्वामी ने लेने से इनकार कर दिया था। नोटिस मकान पर चस्पा किया गया है। अधिग्रहित मकान के बदले विभाग द्वारा मुआवजा राशि दी गई है।
बुलडोजर द्वारा मकान को ध्वस्त किए जाने के दौरान घर का सामान लोग बाहर निकाल कर खुले भूखंड पर बिछे टाट पर जमा करने लगे। इस कार्य में स्थानीय नागरिक भी गृहस्वामी की मदद कर रहे थे।
कार्रवाई के दौरान उपस्थित सीपीआई के जिला सचिव विश्वजीत कुमार व अन्य ने कहा कि बिना पुनर्वास की व्यवस्था किए तथा उचित मुआवजा दिए बिना ही मकान तोड़ने की कार्रवाई कर कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा 70 पुरुष एवं 30 महिला पुलिस बल के साथ 25 सशस्त्र पुलिस बल्कि तैनाती की गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।