Patna Metro Photos : पटना में दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन..., आ गई फाइनल डेट; सुरंग की कई तस्वीरें भी आईं सामने
Patna Metro Update राजधानी पटना के लोगों को पटना मेट्रो का सफर करने के लिए कम से कम तीन साल और इंतजार करना होगा। पटना में पहली मेट्रो ट्रेन जनवरी 2027 तक दौड़ने की संभावना है। यह मेट्रो ट्रेन कोरिडोर-दो में बैरिया के न्यू आइएसबीटी से वाया गांधी मैदान होते हुए पटना जंक्शन तक चलेगी। पटना मेट्रो के कोरिडोर-दो का काम ही सबसे पहले पूरा होने की उम्मीद है।
दलजीत सिंह, डीएमआरसी के सलाहकार (विशेष कार्य) मेट्रो सुरंग निर्माण कार्य की जानकारी देते। फोटो- जागरण
ये हैं पटना मेट्रो के रूट
दलजीत सिंह, डीएमआरसी के सलाहकार (विशेष कार्य) मेट्रो सुरंग निर्माण कार्य की जानकारी देते। फोटो- जागरण
मोइनुलहक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी मेट्रो की दोहरी सुरंग की खोदाई दो टनल बोरिंग मशीन के जरिए की जा रही है। इसमें एक सुरंग करीब 1100 मीटर जबकि दूसरी सुरंग करीब 750 मीटर तक खोदी जा चुकी है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों के अनुसार, इस साल मार्च-अप्रैल तक पटना विश्वविद्यालय तक सुरंग की खोदाई का काम पूरा होने की संभावना है।
पटना मेट्रो के लिए बन रहे ट्रैक और बिछाई गई केबल। फोटो- जागरण
इसके बाद विश्वविद्यालय से वाया पीएमसीएच, गांधी मैदान तक सुरंग का निर्माण कार्य शुरू होगा। इसी कोरिडोर में गांधी मैदान से आकाशवाणी की ओर भी मेट्रो सुरंग की खोदाई का काम जारी है।
कोरिडोर-दो में कुल 12 मेट्रो स्टेशन हैं। इसमें सात स्टेशन भूमिगत जबकि पांच स्टेशन एलिवेटेड हैं।
पटना मेट्रो की सुरंग में कुछ इस तरह से केबल बिछाई गई है। फोटो- जागरण
मलाही पकड़ी से न्यू आइएसबीटी तक पांच एलिवेटेड स्टेशन प्रायोरिटी कारिडोर का हिस्सा हैं। इस कोरिडोर पर गार्डर रखने का काम लगभग पूरा हो गया है। अब पटरी बिछने का इंतजार है।
वहीं राजेंद्रनगर से पटना स्टेशन तक भूमिगत सुरंग की खोदाई का काम दो फेज में चल रहा है।
पटना मेट्रो के लिए बनाई जा रही सुरंग में काम करता एक मजदूर। फोटो- जागरण
पटना मेट्रो का कोरिडोर एक दानापुर से खेमनीचक तक है। इस रूट पर कुल 14 स्टेशन हैं। इसमें आठ एलिवेटेड जबकि छह भूमिगत मेट्रो स्टेशन हैं। दानापुर से राजाबाजार तक एलिवेटेड रूट का काम तेजी से जारी है, मगर पटना जंक्शन से रूकनपुरा तक बनने वाले भूमिगत रूट का काम अटका है। हाल ही में इसका टेंडर हुआ है। उम्मीद है कि अगले कुछ माह में इस रूट पर भी भूमिगत सुरंग की खोदाई का काम शुरू हो जाएगा।
पटना मेट्रो के लिए बनाए जा रहे प्रवेश द्वार। फोटो- जागरण
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने पटना मेट्रो के निर्माण के दौरान स्वच्छता बनाए रखने में आम जनता का सहयोग मांगा है। डीएमआरसी के सलाहकार (विशेष कार्य) दलजीत सिंह ने कहा कि मेट्रो के निर्माण में आमजनता की सहूलियत और पर्यावरण संरक्षण का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय तक खोदी जा रही करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी मेट्रो सुरंग के लिए काम तेजी से चल रहा है। फोटो- जागरण
प्राय: देखा जा रहा है कि बैरिकेड्स पर पोस्टर-बैनर चिपकाकर या पान-गुटखे की पिक फेंककर उसे गंदा किया जा रहा है। इससे हर माह लगभग 64 हजार लीटर पानी के साथ श्रम की भी बर्बादी हो रही है। डीएमआरसी ने लोगों से अपील की है कि वें सफाई-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
पटना मेट्रो के लिए बन रही सुरंग के अंदर का नजारा कुछ इस तरह का है।
इस मौके पर निदेशक कार्य अजय कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
न्यू आइएसबीटी - जीरो माइल - भूतनाथ - खेमनीचक - मलाही पकड़ी (सभी स्टेशन एलिवेटेड) - राजेंद्रनगर - मोइनुलहक स्टेडियम - विश्वविद्यालय - पीएमसीएच - गांधी मैदान - आकाशवाणी - पटना स्टेशन (सभी स्टेशन भूमिगत)।
मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय तक खोदी जा रही करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी मेट्रो सुरंग का दैनिक जागरण की टीम ने लिया जायजा। अभी 1100 मीटर की सुरंग खोदाई का काम हो चुका है पूरा। शेष काम इसी साल मार्च-अप्रैल तक पूरा होने की उम्मीद। फोटो- जागरण
यह भी पढ़ें
Prashant Kishor: 'नीतीश कुमार अब जिस पार्टी के साथ जाएंगे...', प्रशांत किशोर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, दूसरे दलों को दे डाली चेतावनी
Bihar Politics: ' जब हुआ न कोई अपना, विधि का विधान कौन टाले...', लालू की बेटी रोहिणी की पोस्ट से सियासी भूचाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।