Move to Jagran APP

Patna Metro Update: तो आ गई फाइनल डेट! इस महीने तक तैयार हो जाएंगे पटना मेट्रो के 6 स्टेशन, जल्द दौड़ेगी ट्रेन

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सह पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड के एमडी संतोष कुमार मल्ल ने गुरुवार को निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान वह कास्टिंग यार्ड भी गए। कार्यकारी एजेंसी दिल्ली मेट्रो रेल कारपारेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने बताया कि कास्टिंग यार्ड में चल रहे सभी कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिए जाएंगे।

By Rajat Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 08 Feb 2024 09:56 PM (IST)
Hero Image
तो आ गई फाइनल डेट! इस महीने तक तैयार हो जाएंगे पटना मेट्रो के 6 स्टेशन, जल्द दौड़ेगी ट्रेन
राज्य ब्यूरो, पटना। पटना मेट्रो के आधा दर्जन भूमिगत मेट्रो स्टेशन मई, 2026 तक तैयार करने का लक्ष्य है। अभी 48 प्रतिशत काम पूरा हुआ है। इनमें राजेन्द्रनगर, मोइनुलहक स्टेडियम, विश्वविद्यालय, पीएमसीएच, गांधी मैदान और आकाशवाणी मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। यह रूट कोरिडोर-दो का हिस्सा होगा जो करीब छह किलोमीटर लंबा है। इसका निर्माण एल एंड टी लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा जिसकी लागत करीब 2095 करोड़ रुपये है।

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सह पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड के एमडी संतोष कुमार मल्ल ने गुरुवार को निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान वह कास्टिंग यार्ड भी गए।

कार्यकारी एजेंसी दिल्ली मेट्रो रेल कारपारेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने बताया कि कास्टिंग यार्ड में चल रहे सभी कार्य दिसंबर, 2024 तक पूरा कर लिए जाएंगे। उन्होंने काम में तेजी लाने के लिए लगभग ढाई हजार श्रमिकों को लगाने का निर्देश दिया। वर्तमान में इनकी संख्या काफी कम पाई गई।

भूमिगत सुरंग के लिए 2111 रिंग सेगमेंट का निर्माण

मेट्रो सुरंग की खोदाई के साथ ही लगाए जाने वाले रिंग सेगमेंट की कास्टिंग यार्ड में ढलाई की जाती है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि भूमिगत सुरंग बनाने में करीब 9538 रिंग सेगमेंट बनाए जाने हैं, जिसके विरुद्ध अभी 2111 का निर्माण ही पूरा हुआ है।

प्रधान सचिव ने काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। एजेंसी को मानसून के दौरान कार्य निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए यार्ड के नजदीक ही बालू का भंडारण करने को कहा गया। इसके अलावा राधा कृष्ण मंदिर का भूमि अधिग्रहण काम भी पूरा करने को कहा गया।

सुरंग से निकलने वाली मिट्टी की मांगी रिपोर्ट

प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने डीएमआरसी के अधिकारियों से मेट्रो सुरंग एवं अन्य कार्य के दौरान निकाली जाने वाली मिट्टी की अनुमानित मात्रा की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, ताकि मिट्टी के व्यविस्थत निस्तारण की योजना बनाई जा सके। उन्होंने समन्वय के जरिए मेट्रो के सभी काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान अपर सचिव सुनील कुमार यादव समेत कई मेट्रो अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Patna Metro: मेट्रो रेल डिपो निर्माण के लिए मकान पर चला बुलडोजर, महिला का रो- रोकर बुरा हाल

ये भी पढ़ें- Patna Metro Rail Update: राजेंद्रनगर होगा सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन, 21 मीटर नीचे होगा प्लेटफॉर्म

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।