Move to Jagran APP

Patna Metro Update: मई से शुरू होगा अशोक राजपथ के नीचे मेट्रो की सुरंग का काम, 2.5 किमी तक होगी खुदाई

पटना मेट्रो के कोरिडोर-दो के निर्माण कार्य की तारीख आ गई है। पटना विश्वविद्यालय से गांधी मैदान तक मेट्रो सुरंग का निर्माण कार्य मई से शुरू हो सकता है। बता दें कि फिलहाल इस कोरिडोर में मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय के बीच और गांधी मैदान से आकाशवाणी के बीच भूमिगत खुदाई का काम जारी है। दो-तीन दिन में स्टेडियम से विश्वविद्यालय के बीच एक टीबीएम बाहर आएगी।

By Rajat Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Tue, 19 Mar 2024 10:59 PM (IST)
Hero Image
मई से शुरू होगा अशोक राजपथ के नीचे मेट्रो की सुरंग का काम (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, पटना। Patna Metro Update News: पटना मेट्रो के कोरिडोर-दो में पटना विश्वविद्यालय से गांधी मैदान तक मेट्रो सुरंग का निर्माण कार्य मई से शुरू हो सकता है। फिलहाल इस कोरिडोर में मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय के बीच और गांधी मैदान से आकाशवाणी के बीच भूमिगत खोदाई का काम चल रहा है।

दो से तीन दिन में स्टेडियम से विश्वविद्यालय के बीच डाली गई दो टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) में से एक टीबीएम बाहर निकल आएगी। यह टीबीएम पिछले साल अप्रैल माह में लांच हुआ थी। दूसरा टीबीएम निकलने में अभी भी दो से तीन माह का वक्त लग सकता है।

टीबीएम गांधी मैदान में दोबारा होगी लॉन्च

जानकारी के अनुसार, मोइनुलहक स्टेडियम से विश्वविद्यालय तक मेट्रो सुरंग की खोदाई करने वाली टीबीएम को ही गांधी मैदान के लिए पुन: लॉन्च की जाएगा। इस प्रक्रिया में डेढ़ से दो माह का समय लग सकता है। इसके लिए निकाले गए टीबीएम को विवि से निकाल कर पुन: नये शाफ्ट पर उतारा जाएगा।

इसके बाद टीबीएम को रि-असेंबल कर लांच की जाएगी। यह टीबीएम पीएमसीएच मेट्रो स्टेशन के रास्ते गांधी मैदान तक जाएगी। इस दौरान वह लगभग ढाई किमी की दूरी तय करेगी।

गांधी मैदान से आकाशवाणी तक भी चल रही खोदाई

पटना मेट्रो के कोरिडोर-दो में गांधी मैदान से आकाशवाणी के बीच लगभग 1.5 किमी की भूमिगत खोदाई का काम भी दिसंबर 2023 में शुरू हो चुका है। इस रूट पर दो टीबीएम लांच की गई हैं।

इन दोनों टीबीएम का कार्य पूरा होने के बाद इनको ही मोइनुल हक स्टेशन के दूसरे छोर से राजेंद्र नगर होते हुए कंकड़बाग के मलाही पकड़ी तक पुन: भूमिगत खोदाई के लिए लांच किया जाएगा।

ये भी पढे़ं- होली पर भी चढ़ा सियासी रंग... मोदी पिचकारी व मुखौटे की बढ़ी डिमांड, बाजारों में सजने लगी दुकानें

ये भी पढे़ं- बिहार का बेगूसराय दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, IQAir ने जारी की रिपोर्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।