Patna Metro Vacancy: खुशखबरी! पटना मेट्रो में GM समेत इन पदों पर जल्द होगी नियुक्ति, ऐसे करना होगा आवेदन
पटना मेट्रो में जीएम समेत 20 पदों पर नियुक्ति की जानी है। जिन पदों पर नियुक्ति की जानी है उनमें निदेशक (इलेक्टि्रकल) निदेशक (प्रोजेक्ट) मुख्य वित्तीय पदाधिकारी जीएम (प्रबंधन) जीएम (वर्क्स) जीएम (डिपो) के साथ डीजीएम सुरक्षा डीजीएम लीगल जैसे पद शामिल हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। 14 मार्च शाम पांच बजे से चार अप्रैल शाम पांच बजे तक की आवेदन की समय-सीमा रखी गई है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Patna Metro Bharti पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) में 20 पदों पर प्रतिनियुक्ति एवं संविदा पर पदाधिकारियों की बहाली होगी। इनमें महाप्रबंधक से लेकर निदेशक तक के पद हैं। इसके लिए पटना मेट्रो ने आवेदन आमंत्रित किए हैं।
जिन पदों पर नियुक्ति की जानी है, उनमें निदेशक (इलेक्टि्रकल), निदेशक (प्रोजेक्ट), मुख्य वित्तीय पदाधिकारी, जीएम (प्रबंधन), जीएम (वर्क्स), जीएम (डिपो) के साथ डीजीएम सुरक्षा, डीजीएम लीगल जैसे पद शामिल हैं।
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है।
चार अप्रैल तक करें आवेदन
आवेदक अपना आवेदन पटना मेट्रो या बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 14 मार्च शाम पांच बजे से चार अप्रैल शाम पांच बजे तक की समय-सीमा रखी गई है।आवेदन के साथ अभ्यर्थियों को अपना ई-मेल व संपर्क देना अनिवार्य है। योग्यता एवं अनुभव के आधार पर शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। केंद्र सरकार व राज्य सरकार के उपक्रम में कार्यरत योग्य अभ्यर्थी प्रतिनियुक्ति के आधार पर पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन में इन पदों पर नियोजन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रतिनियुक्ति के आधार पर तीन वर्ष जबकि संविदा के आधार पर एक वर्ष के लिए नियोजन किया जाएगा। प्रतिनियुक्ति पर नियोजन के लिए अभ्यर्थी की आयु 56 वर्ष एवं संविदा पर नियोजन के लिए उम्र 62 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।ये भी पढ़ें- KK Pathak: शिक्षकों की 'लाठी' पर केके पाठक का 'डंडा'! सैलरी रोकने का ऑर्डर, अगले 24 घंटे के अंदर...
ये भी पढ़ें- चिराग पासवान या पशुपति पारस? PM Modi को किस पर ज्यादा भरोसा, BJP नेता ने बता दी अंदर की बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।