Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Most Wanted Criminal : पटना जिले का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल अरेस्ट, रंगदारी से परेशान थे दुकानदार; STF के हत्थे चढ़ा

Bihar Most Wanted पटना जिले का एक मोस्ट वांटेड क्रिमिनल पकड़ा गया है। उसपर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। एसटीएफ की टीम और नौबतपुर पुलिस ने विशेष जांच के दौरान मंगलवार की सुबह चिरौरा के पास एक लाख के इनामी बदमाश किशन को उसके दोस्त विक्कू कुमार के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों नौबतपुर के रहने वाले हैं।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 29 May 2024 12:03 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

संवाद सूत्र, नौबतपुर (पटना)। Bihar Crime News एसटीएफ की टीम और नौबतपुर पुलिस ने विशेष जांच के दौरान मंगलवार की सुबह चिरौरा के पास एक लाख के इनामी बदमाश किशन को उसके दोस्त विक्कू कुमार के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों नौबतपुर के रहने वाले हैं।

दोनों बदमाशों के पास से एक पिस्टल, पांच कारतूस, चार हजार नकद, 10 ग्राम ब्राउन शुगर, तीन मोबाइल, चेन बरामद की गई। किशन कुमार के विरुद्ध नौबतपुर थाने में 11 आपराधिक मामले और विक्रम थाना में एक मामला दर्ज है। रंगदारी और हत्या की कई घटना में वह शामिल रहा।

बाजार के आधे से ज्यादा दुकानदारों से वह रंगदारी वसूलता था। इससे पूर्व पुलिस ने उसे जमशेदपुर से गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी से नौबतपुर के व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है।

धनरुआ में एनडीए के प्रचार गाड़ी पर हमला करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

सोमवार की देर शाम दोलता गांव में एनडीए के प्रचार गाड़ी पर हमला करने वाला एक व्यक्ति प्रकाश कुमार उर्फ विकास को धनरुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

थानेदार ललित विजय ने बताया कि विकास ने एनडीए के प्रचार गाड़ी पर हमला कर चालक के साथ मारपीट करने का आरोप था,अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है।

बता दें एनडीए के प्रचार गाड़ी पर 25 अज्ञात लोगों ने हमला कर चालक के साथ मारपीट किया था।अन्य शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics में मछली के बाद अब मटन की एंट्री, तेजस्वी ने यूं किया स्वागत तो राहुल बोले- मैं और मेरी बहन...

Tejashwi Yadav : तेजस्वी ने फिर PM का नाम लेकर कह दी ऐसी बात, बिहार में मचा सियासी बवाल; कहा- म से मछली...

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें