Move to Jagran APP

Patna News: पटना में तिरंगा पर लाठी भांजने वाले एडीएम पर एक्शन, सरकार ने किया ट्रांसफर

Patna News पटना के डाकबंगला चौराहे पर शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान तिरंगा हाथ में लिए युवक की बेरहमी के पिटाई करने वाले ए़डीएम के.के सिंह का सरकार ने तबादला कर दिया है। उनका सामान्य प्रशासन विभाग मेंं स्थानांतरण कर दिया है।

By Rahul KumarEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 11:12 PM (IST)
Hero Image
पटना के लाठीबाज एडीएम का किया गया तबादला।
जागरण संवाददाता, पटना । राजधानी के डाकबंगला चौराहा पर शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में एक युवक पर अंधाधुंध लाठी बरसाने के दौरान तिरंगे का ख्याल नहीं रखने के मामले में घिरे एडीएम कृष्ण कन्हैया सिंह का बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग मेंं स्थानांतरण कर दिया है।

31 अक्टूबर को सेवानिवृत्ति के पहले सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले की अधिसूचना जारी कर दिया है। एडीएम केके सिंह के खिलाफ जांच रिपोर्ट में राष्ट्रध्वज का ख्याल नहीं रखने और जरूरत से ज्यादा युवक पर बल प्रयोग करने का दोषी पाया गया था। जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने एडीए से स्पष्टीकरण मांगी थी थी।

गौरतलब है कि पटना के डाकबंगला चौराहे पर शिक्षक अभ्यर्थियों के  प्रदर्शन के दौरान हाथ में तिरंगा लिए टीईटी अभ्यर्थी को बुरी तरह से पीटने और झंडा पर भी लाठी भांजने के आरोपित एडीएम कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह से डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने स्पष्टीकरण मांगा था। घटना 22 अगस्त को हुई थी। इंटरनेट मीडिाय पर वीडियो वायरल ुहआ था। वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने खुद प्रेस कान्फ्रेंस कर यह कहा था इस मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर एकशन लिया जाएगा।

जिसके बाद डीएम ने डीडीसी और सिटी एसपी (मध्य) के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए टीम बनाई थी। टीम ने जांच में केके सिंह को ज्यादा आक्रामक और सतर्क नहीं होने का दोषी पाया है।जांच प्रतिवेदन के अनुसार घटना के समय एडीएम ने झंडे को लेकर सतर्कता नहीं बरती । जांच प्रतिवेदन के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान एडीएम द्वारा उस अभ्यर्थी पर जरूरत से ज्यादा बल प्रयोग किया गया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि पुलिस पदाधिकारी और जवान की उपस्थिति में हाथ में ठंडा लेने की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई। हाथ में झंडा लिए अभ्यर्थी के सभी ओर से घिरने के बाद भी लाठी से पिटाई तर्कसंगत नहीं था। उसे हिरासत में लेने के विकल्प पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।