Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Patna News: पटना में BJP नेता की हत्या, बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर गोलियों से भूना

Patna BJP Leader Murder पटना में मंगलवार देर रात दूध विक्रेता सह बीजेपी नेता की उनकी दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई। इस मर्डर के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। खून से लथपथ बीजेपी नेता को अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अब इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

By Vidya sagar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 14 Aug 2024 10:06 AM (IST)
Hero Image
पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या (जागरण)

जागरण संवाददाता,पटना सिटी। Patna News: आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी के समीप हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार की रात दूध बूथ संचालक सह 50 वर्षीय भाजपा नेता अजय शाह की गोली मार हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई।

प्रारंभिक जांच में पुलिस हत्या का कारण जमीन विवाद बता रही है। घटना स्थल पहुंचे एएसपी शरथ आएएस और थानाध्यक्ष राजीव कुमार छानबीन कर रहे हैं।

दूध की दुकान में घुसकर हत्या

बताते चलें कि बजरंग पुरी में अजय साह का परिवार उसी दुकान सह मकान में रहता है। घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात लगभग दस बजे दूध बूथ पर अजय शाह बैठे थे। दो युवक बूथ सह मकान में पहुंचे। स्वजनों की माने तो दोनों युवक बूथ के अंदर घुसकर गोली चलाने लगे। गोली लगते ही संचालक गिर पड़े।

पटना में बीजेपी नेता अजय शाह की हत्या

अस्पताल में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया

गोली की आवाज सुनकर मकान के अंदर रहे स्वजन बाहर निकले और खून से लथपथ अजय को निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने एन एमसीएच भेजा। नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पहुंचकर आलमगंज थाना पुलिस छानबीन कर रही है।

घटना स्थल पर जांच करते एएसपी

दूध बूथ बंद करने की तैयारी में थे अजय शाह

पत्नी शोभा देवी ने पुलिस को बताया कि पति दूध बूथ बंद करने की तैयारी में थे। अचानक पहुंचे दो बदमाशों ने पति की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या कर अपराधी पैदल ही आराम से निकल गए। एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन से जुड़ा विवाद प्रतीत होता है। छानबीन जारी है। जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।

यह भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: 'गुजरात को हीरे, बिहार को कीड़े क्यों', मोदी सरकार पर किस लिए भड़के तेजस्वी यादव

Bihar Politics: तेजस्वी यादव के सबसे करीबी नेता ने खोला मोर्चा, मोदी सरकार के खिलाफ कर दिया हल्लाबोल