Patna News: बिहार में भाजपा नेता का लापता पुत्र बरामद, 21 जून से था गायब; जांच में यह बात आई सामने
Patna News बिहार की राजधानी पटना के दानापुर से लापता हुए भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह के पुत्र आशु सिंह को बरामद कर लिया गया है। आशु को दिल्ली से बरामद किया गया है। पिछले 6 दिन से परेशान पुलिस उसकी तलाशी में लगी थी। पुलिस ने उसे बरामद कर अब राहत की सांस ली है। ऑन लाइन गेमिंग के लेकर लापता होने की बात जांच में सामने आई थी।
संवाद सहयोगी, दानापुर। Patna News दानापुर पुलिस ने 6 दिन बाद लापता भाजपा नेता के पुत्र आशु को बरामद कर लिया। पुलिस ने लगातार उसके दोस्तो व मोबाइल लोकेशन की जांच करते हुए जानकारी इक्ट्ठा कर उसे दिल्ली से बरामद किया।
दानापुर पुलिस उसे लेकर आज (शुक्रवार) को लेकर दानापुर पहुंचेगी। पिछले 6 दिन से परेशान पुलिस ने उसे बरामदगी के बाद राहत की सांस ली। ऑन लाइन गेमिंग के लेकर लापता होने की बात जांच में सामने आई थी।
21 जून को बी फार्मा की परीक्षा देने की बात कह घर से बाहर निकला था
Patna News: 21 जून को घर से सिवान के दुरौंधा में बी फार्मा की परीक्षा देने के बात कह कर शाहपुर थाना क्षेत्र के डीफेंस कालोनी निवासी राजेश कुमार सिंह का पुत्र आशु सिंह निकला था। उसके बाद से वो गायब था। 22 जून को रात मे उसने मां को व्हाटसअप कॉल कर दोस्तो द्वारा अगवा कर गोलारोड के डीराम डीएवी स्कूल के निकट एक अपार्टमेंट मे रखने की बात बतायी।मां ने पिता को 23 जून को लापता होने की जानकारी दी
मां ने उसके पिता को इसकी जानकारी 23 जून को दी। जिसके बाद पिता राजेश सिंह अपने लोगो के साथ दानापुर थाना पहुंच मामला दर्ज कराते हुए शिवम व रिक्की समेत तीन लोगो को आरोपित करते हुए मामला दर्ज कराया था। लगातार कार्रवाई मे जुटी पुलिस उसके लैपटॉप व मोबाइल को खंगालने जुटी रही।
दिल्ली से बरामद हुआ आशु
इसके साथ आरोपी समेत कई लोगो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कार्रवाई व पुछताछ में जुटी थी। जिसके बाद पुलिस ने ठोस जानकारी के आधार पर दिल्ली से आशु को बरामद किया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि आशु की बरामदगी कर ली गई है।ये भी पढ़ेंSaayan Kunal: शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल कौन सा काम करते हैं? पढ़िए उनकी क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तकBihar Politics: RSS को लेकर ये क्या कह गए शिवानंद तिवारी? हो सकता है सियासी बवाल; 400 सीट को लेकर भी दिया बयान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।