Move to Jagran APP

आधी रात को सदर अस्‍पताल पहुंचे पटना के डीएम, सड़कों पर घूमकर जाना गरीबों का हाल

जीजीएस अस्पताल में डीएम का औचक निरीक्षण अलाव और कंबल वितरण का लिया गया जायजा 148 स्थानों पर अलाव का दावा उन्‍होंने अस्पताल के वार्डों में घूम-घूम कर साफ सफाई बेडशीट मशीन दवा की उपलब्धता एवं वितरण सहित अन्य जांच की

By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Sun, 31 Jan 2021 09:48 AM (IST)
Hero Image
अस्‍पताल का जायजा लेते पटना के डीएम चंद्रशेखर। जागरण
पटना, जागरण संवाददाता। पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आधी रात को पटना सिटी स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रात में तैनात डॉक्टर, नर्स एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति की जांच की और मरीजों का हाल-चाल जाना। मरीजों से अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया। अस्पताल के वार्डों में घूम-घूम कर साफ सफाई, बेडशीट, मशीन , दवा की उपलब्धता एवं वितरण, सहित अन्य जांच की।

अलाव जलाने एवं कंबल वितरण का कार्य की भी हुई जांच

डीएम ने शहर में घूमकर अलाव जलाने और कंबल वितरण का भी जायजा लिया। बताया गया कि शनिवार को 148 जगहों पर अलाव जलाए गए। गरीबों और बेघरों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारासभी अनुमंडल पदाधिकारी को अलाव की प्रभावी मॉनिटरिंग करने और कंबल वितरित करने का सख्त निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने गांधी मैदान, पीएमसीएच, साइंस कॉलेज , एनआईटी मोड़, महेंद्रू रिक्शा स्टैंड, पत्थर की मस्जिद, गायघाट , पटना साहिब, जंक्शन , कॉमर्स कॉलेज , राजेंद्र नगर टर्मिनल के निकट अलाव का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अपने हाथों से 47 कंबल का वितरण किया।

दानापुर अंचल में सगुना मोड़, दानापुर बस स्टैंड, खगौल स्टेशन ,मोती चौक, खगौल मुसहरी, रुकनपुरा, आनंद बाजार, खगौल चकदहा, अनुमंडलीय अस्पताल, प्रखंड के पास, तकिया पर ,सगुना आनंद बाजार में अलाव जलाए जा रहे हैं।

पटना सदर अंचल में महावीर मंदिर ,पटना जंक्शन, कारगिल चौक, आईजीआईएमएस ,हनुमान मंदिर गर्दनीबाग ,पीएमसीएच बच्चा वार्ड, रामगुलाम चौक ,बिस्कोमान के पास ,लंगर टोली चौराहा, काकिरवारा मस्जिद के पास, हाई कोर्ट मजार के पास, बांस घाट, इनकम टैक्स गोलंबर, अन्ने मार्ग गेट नंबर 1,अन्ने मार्ग गेट नंबर 5 ,अन्ने मार्ग गेट नंबर 4, पटना जंक्शन मस्जिद के पास, गोसाईं टोला,  कुर्जी मोड़ चौराहा, दीघा घाट , डाकबंगला चौराहा,  बाटा के पास, हनुमान मंदिर,  बुद्ध मूर्ति, टेंपो स्टैंड जीपीओ गोलंबर,रामगुलाम चौक के पास गांधी मैदान, बांकीपुर बस स्टैंड कारगिल चौक के पास अलाव जलाए जा रहे हैं।

अथमलगोला अंचल में चार , बख्तियारपुर अंचल के तीन ,बाढ़ में चार ,बेलछी सात, विक्रम ने पांच,  दनियावां में तीन, दुल्हन बाजार में तीन,  फतुहा में पांच, खुसरूपुर में चार,  मनेर में पांच,  मोकामा में तीन,  नौबतपुर में पांच,  पालीगंज में तीन,  फुलवारी शरीफ में 15 , पुनपुन में पांच,  संपतचक में,   पटना सिटी में 13 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।