Move to Jagran APP

Patna News: कार सीख रही युवती ने पांच लोगों को मारी टक्कर, एक प्रोफेसर की हालत गंभीर; गाड़ी छोड़कर भाग गई लड़की

राजीव नगर थाना क्षेत्र के दीघा-आशियाना रोड में रविवार की सुबह कार सीख रही युवती ने पांच लोगों को टक्कर मार दी। इसमें प्रो. ललित मोहन सिन्हा गंभीर रूप से जख्मी हो गए जबकि चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। प्रोफेसर को राजाबाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हादसे के बाद युवती कार छोड़ कर भाग गई।

By Prashant Kumar Edited By: Prateek Jain Updated: Mon, 01 Apr 2024 04:00 AM (IST)
Hero Image
कार सीख रही युवती ने पांच लोगों को मारी टक्कर, एक प्रोफेसर की हालत गंभीर; गाड़ी छोड़कर भाग गई लड़की
जागरण संवाददाता, पटना। राजीव नगर थाना क्षेत्र के दीघा-आशियाना रोड में रविवार की सुबह कार सीख रही युवती ने पांच लोगों को टक्कर मार दी। इसमें प्रो. ललित मोहन सिन्हा गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

प्रोफेसर को राजाबाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। इधर, हादसे के बाद युवती कार छोड़ कर भाग गई। वह एक पुलिस अधिकारी की पुत्री बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारी कार लेकर जाने के लिए पहुंचे तो लोगों ने विरोध कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी हुई। सूचना मिलने पर गांधी मैदान ट्रैफिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार जब्त कर ली।

ट्रैफिक पुलिस को सौंपा गया मामला 

सिटी एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि मामले को ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया गया है। बताया जाता है कि सुबह नौ बजे युवती कार चलाना सीख रही थी। इस दौरान वह मुंडेश्वरी इंक्लेव अपार्टमेंट के परिसर में घुस गई। युवती ने कार से नियंत्रण खो दिया और प्रोफेसर को टक्कर मार दी।

डिवाइडर पर चढ़ गई कार

इसके बाद गेट के पास स्कूटी सवार को टक्कर मारते ही ठेले से टकरा गई। ठेले के पास जा रहे तीन लोगों को भी जबरदस्त ठोकर लगी। इसके बाद कार डिवाइडर पर चढ़ गई। प्रोफेसर को छोड़ बाकी लोगों को अधिक चोटें नहीं आई। ठेले क्षतिग्रस्त हो गया।

जब तक लोग दौड़ते कि युवती वाहन छोड़ कर भाग निकली। कार के पास भीड़ जमा हो गई। इस बीच युवती के पिता आ गए और जबरन कार लेकर जाने लगे। तब लोगों ने विरोध जताया, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।

लोगों का कहना है कि कंपाउंड में कई बच्चे खेल रहे थे। गनीमत रही कि कार डिवाइडर पर चढ़ गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें -

Bihar Teachers: शहरी स्कूलों के रिक्त पदों की मांगी गई जानकारी, जिला शिक्षा अधिकारियों को मिले खास निर्देश

बिहार में कांग्रेस के दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा, पप्पू यादव के चलते छोड़ा साथ; RJD को लेकर पार्टी को चेताया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।