Patna News: पटना एयरपोर्ट एरिया में तुरंत होगी पानी की निकासी, बिहार सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम, ये है प्लान
Patna News पटना एयरपोर्ट के इलाकों का पानी निकालने के लिए नालों का विकास किया जाएगा। साथ ही इको पार्क में स्थाई पंपिंग स्टेशन बनाया जाएगा ताकि एयरपोर्ट एरिया का पानी इको पार्क नाला होते हुए सरपेंटाइन नाला तक जा सके। इस संबंध में बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना निगम (बुडको) के प्रबंध निदेशक योगेश कुमार सागर ने इको पार्क का दौरा कर जलनिकासी में आ रही समस्याओं को देखा।
जागरण संवाददाता, पटना। पटना एयरपोर्ट एवं आसपास के क्षेत्रों का पानी निकालने के लिए नालों का विकास किया जाएगा। साथ ही इको पार्क में स्थाई पंपिंग स्टेशन बनाया जाएगा ताकि एयरपोर्ट एरिया का पानी इको पार्क नाला होते हुए सरपेंटाइन नाला तक जा सके।
इस संबंध में बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना निगम (बुडको) के प्रबंध निदेशक योगेश कुमार सागर ने इको पार्क का दौरा कर जलनिकासी में आ रही समस्याओं को देखा। प्रबंध निदेशक ने बताया कि वर्तमान में इको पार्क में पंपिंग स्टेशन है, परंतु उसकी क्षमता अत्यंत कम है। इसलिए बुडको ने उच्च क्षमता का पंपिंग स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया है।
मालूम हो कि वर्तमान में फुलवारी रेलवे गुमटी से इको पार्क तक कच्चा नाला है। उसमें जल प्रवाह क्षमता काफी कम है। जल क्षमता बढ़ाने के मद्देनजर प्रोजेक्ट बनाने के लिए अभियंताओं की टीम बनाई गई है। बुडको के अभियंताओं का कहना है एयरपोर्ट एरिया में जल निकासी की स्थिति दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है।
ऐसे में जल्द समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो भविष्य में विकट स्थिति पैदा हो सकती है। इस वर्ष जल निकासी के मद्देनजर इको पार्क में डीजल जनरेटर सेट लगाने की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी भी स्थिति में पानी निकाला जा सके।
ये भी पढ़ें
Bihar Politics: लालू ने पीएम मोदी को पढ़ाया हिंदी का पाठ, कहा- सात चरण जाते-जाते प्रधानमंत्री की लिस्ट में...Bihar Politics: 'शांभवी को तभी वोट मांगना चाहिए जब...', अब समस्तीपुर में कांग्रेस ने खोला मोर्चा, सियासत तेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।