Patna News: पटना के बाहरी क्षेत्र में मुखिया से पास नक्शा मान्य नहीं, फंसे कई प्रोजेक्ट; पढ़िए पूरा मामला
Patna News शहरी क्षेत्र से बाहर के ग्रामीण इलाकों में नक्शे की स्वीकृति का मामला अटकने से रियल एस्टेट के कई प्रोजेक्ट फंस गए हैं। बिहार रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (रेरा) ने शहर के बाहरी क्षेत्र में मुखिया के द्वारा पास नक्शे पर बनने वाले प्रोजेक्ट का निबंधन फिलहाल रोका हुआ है। रेरा ने राज्य सरकार से प्लानिंग एरिया से बाहर के प्रोजेक्ट को लेकर गाइडलाइन मांगी है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News:
अभी शहरों के प्लानिंग एरिया के अंदर नक्शा पास करने की जवाबदेही निकायों के अधिकारियों के पास है, मगर इसके बाहर के क्षेत्र में नक्शा पास करने को लेकर कोई तय मानदंड नहीं है। ऐसे इलाकों में मुख्य तौर पर मुखिया ही नक्शा पास करते हैं। अमूमन, मुखिया के पास नक्शा पास करने को लेकर कोई आर्किटेक्ट या तकनीकी कर्मचारी नहीं होता।
सरकार ने 44 प्लानिंग एरिया अधिसूचित किया
Bihar Cabinet Meeting: पंचायत के टेंडर में मुखिया का पावर खत्म; अब इस नियम का होगा पालन; पढ़ें कैबिनेट के 5 फैसले
Bihar News: पंचायतों व नगर निकायों में तीसरी बार उपचुनाव की तैयारी, इस आधार पर तैयार होगी मतदाता सूची
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।