Patna News: पटना जाने वाले ध्यान दें...., आज रात से बढ़ जाएगा Toll Tax; अब चुकाने होंगे इतने रुपये
Patna News राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर दीदारगंज के समीप स्थित पटना बख्तियारपुर टोल प्लाजा से रविवार की आधी रात यानी तीन जून आरंभ होते ही टोल टैक्स अधिक देना होगा। एक अप्रैल से लागू होने वाली नयी दर पर लगायी गई रोक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हटा ली गई है। अब वाहनों में लगे फास्टैग से बढ़े हुए दर से ही टैक्स की कटौती होगी।
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। Patna News: राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर दीदारगंज के समीप स्थित पटना बख्तियारपुर टोल प्लाजा से रविवार की आधी रात यानी तीन जून आरंभ होते ही टोल टैक्स अधिक देना होगा। एक अप्रैल से लागू होने वाली नयी दर पर लगायी गई रोक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हटा ली गई है।
अब वाहनों में लगे फास्टैग से बढ़े हुए दर से ही टैक्स की कटौती होगी। यह जानकारी शनिवार को टोल प्लाजा के महाप्रबंधक बी एन चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि टोल टैक्स में बढ़ोतरी ढाई से तीन प्रतिशत यानी पांच से 30 रुपये तक की हुई है।
टोल प्लाजा के बीस किलोमीटर के दायरे में रहने वालों को वाहन के लिए अब मासिक 340 रुपए देना होगा।
महाप्रबंधक ने बताया कि पटना बख्तियारपुर टोल प्लाजा से चौबीस घंटों में लगभग बीस हजार वाहनों की आवाजाही होती है। यहां से गुजरने वाले 95 प्रतिशत वाहनों में फास्टैग लगा है।
Samrat Chaudhary: इधर मतदान समाप्त, उधर सम्राट चौधरी ने ले लिया स्पेशल टास्क; आवास पर ही करने लगे ये कामPatliputra Exit Poll 2024: पाटलिपुत्र में मीसा भारती या रामकृपाल यादव में किसकी होगी जीत? पढ़ें आज तक का एग्जिट पोल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।