Move to Jagran APP

Patna News: पटना वीमेंस कॉलेज में तीसरे सेमेस्टर में एडमिशन के लिए नोटिस जारी, फी स्ट्रक्चर भी हुआ जारी

Patna News पटना वीमेंस कालेज में तीसरे सेमेस्टर में एडमिशन के फीस जमा करने के लिए नोटिस जारी कर दी गई है। छात्राएं 24 जून से 30 जून तक फीस जमा कर सकती है। जिन छात्राओं के पाठ्यक्रम में प्रैक्टिकल कक्षाएं हैं उन्हें 600 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। उनकी फीस इसी अनुसार अपडेट की जाएगी। 1 से 3 जुलाई तक लेट फाइन के साथ फीस जमा की जा सकती है।

By Sonali Dubey Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 22 Jun 2024 07:47 PM (IST)
Hero Image
पटना विमेंस कॉलेज में तीसरे सेमेस्टर में एडमिशन के लिए नोटिस जारी (जागरण)
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना वीमेंस कालेज में तीसरे सेमेस्टर में एडमिशन के फीस जमा करने के लिए नोटिस जारी कर दी गई है। छात्राएं 24 जून से 30 जून तक फीस जमा कर सकती है। जिन छात्राओं के पाठ्यक्रम में प्रैक्टिकल कक्षाएं हैं, उन्हें 600 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। उनकी फीस इसी अनुसार अपडेट की जाएगी। नोटिस के मुताबिक 1 से 3 जुलाई तक लेट फाइन के साथ फीस जमा की जा सकती है। इसके लिए 500 रुपये लेट फीस देनी होगी।

विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस संरचना  

इसके साथ ही विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए निर्धारित शुल्क संरचना भी जारी कर दी गई है। एमबायो में 41,530 रुपये, एमसीए में 47,480 रुपये, एमए (भूगोल, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक कार्य, राजनीति विज्ञान) में 18,350 रुपये, एमए (गृह विज्ञान) में 6,510 रुपये, एमएससी (भौतिकी, प्राणीशास्त्र), एमएससी (जैव प्रौद्योगिकी) में 21,500 रुपये बीएड में 35,540 रुपये और 52,198 रुपये का भुगतान करना होगा।

वही बीए में एडमिशन के लिए 18,630 रुपए, बीएससी में 25,460 रुपए, बीकाम (एकाउंटिंग एंड फाइनेंस) में 42,770 रुपए, बीकॉम (कामर्स प्रोफेशनल) में 44,290 रुपए, एएमएम में 32,210 रुपए, सीईएमएस में 32,210 रुपए, बीबीए में 44,100 रुपए, बीएमसी में 44,100 रुपए, और बीसीए में 38,620 रुपए राशि निर्धारित की गई है।

कालेज फीस का भुगतान सिर्फ डिजिटल मोड में 

Patna News: कालेज ने थर्ड सेमेस्टर के एडमिशन फीस के लिए केवल डिजिटल मोड का उपयोग करने का निर्णय लिया है। छात्राओं को फीस की भुगतान प्रक्रिया को कालेज की आधिकारिक वेबसाइट www.patnawomenscollege.in के माध्यम से ही पूरा करना होगा।

एएडमिशन शुल्क के भुगतान के बाद, छात्राओं को पुष्टि के लिए रसीद डाउनलोड करनी होगी। किसी भी समस्या पर वे तुरंत एग्जामिनेशन सेल से संपर्क कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: ' मैं अब मुख्यमंत्री को...', नीट पेपर लीक पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी; अपने पीएस पर दिया ये बयान

Prashant Kishor: 'इस बार हम लिखकर दे रहे हैं कि NDA सरकार...', प्रशांत किशोर ने खुले मंच से कर दिया एलान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।