Patna News: AIIMS और IGIMS में 24 अक्टूबर तक OPD बंद, यहां मिलेगा इलाज; PMCH-NMCH की स्थिति जानें
Patna AIIMS and IGIMS OPD closed Till October 24 दुर्गा पूजा के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आईजीआईएमएस) में रविवार से ओपीडी सेवा 24 अक्टूबर तक बंद रहेगी। पीएमसीएच और एनएमसीएच सहित पीएचसी की ओपीडी सेवा सिर्फ मंगलवार को बंद रहेगी। इस दौरान इमरजेंसी सेवा के लिए चिकित्सकों की विशेष टीम अलर्ट पर रहेगी।
By Nalini RanjanEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 21 Oct 2023 08:59 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना। दुर्गा पूजा के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आईजीआईएमएस) में रविवार से ओपीडी सेवा 24 अक्टूबर तक बंद रहेगी।
पीएमसीएच और एनएमसीएच सहित पीएचसी की ओपीडी सेवा सिर्फ मंगलवार को बंद रहेगी। इस दौरान इमरजेंसी सेवा के लिए चिकित्सकों की विशेष टीम अलर्ट पर रहेगी।रविवार के साथ अतिरिक्त दो दिनों की छुट्टी होने से डॉक्टरों व कर्मियों की तीन दिनों की छुट्टी होगी। आपातकालीन व्यवस्था को लेकर सभी को मुख्यालय में बने रहने का निर्देश दिया गया है।
एम्स निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल ने बताया कि मंगलवार तक ओपीडी सेवा बंद रहेगी, लेकिन इमरजेंसी में पूरी तैनाती होगी। सभी डाक्टर आवासीय कैंपस में रहेंगे।सीनियर डॉक्टरों की रोस्टर के अनुसार तैनाती की गई है। आईजीआईएमएस के उप निदेशक डा. मनीष मंडल ने बताया कि ओपीडी बंद रहने की स्थिति में पूरी व्यवस्था की गई है।
हर प्रखंड में एक-एक क्विक मेडिकल रिस्पॉन्स टीम
सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि अस्पतालों के ओपीडी सेवा मंगलवार को बंद रहेंगी। इमरजेंसी के लिए सभी प्रखंडों में एक-एक क्विक मेडिकल रिस्पाॅन्स टीम का गठन किया है। एंबुलेंस के साथ ये टीमें 24 घंटे अलर्ट मोड में रहेंगी।
इसके अलावा सिविल सर्जन कार्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष और जिला नियंत्रण कक्ष में एक-एक एंबुलेंस के साथ डॉक्टर व पारा मेडिकल की टीम दवाओं के साथ मुस्तैद रहेगी। गंभीर मरीजों के लिए पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एनएमसीएच और एम्स पटना के प्रबंधन से समन्वय कर कुछ बेड आरक्षित रखने का आग्रह किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।