Patna News: पटना में बनाए गए 3 नए जोन, 25 लाख लोगों को मिलेगी सहूलियत; कई थाने भी बंटे
Patna News पटना जिला को तीन नए जोन में बांट दिया गया है। जोन बांटे जाने से यहां के 25 लाख लोगों को सहूलियत होगी। सभी अंचल को मौजा हल्का और थाना क्षेत्र का विभाजित कर दिया गया है। पटना सिटी अंचल में अजीमाबाद हल्का की जगह किलेदारी अब अस्तित्व में आया है। वहीं सदर अंचल में 10 थाने और 18 मौजे होंगे।
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: सदर अंचल को बांटकर तीन नए अंचल पटना जिला के मानचित्र पर आ गए हैं। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सरकार के निर्णय को लेकर गजट जारी कर दिया है। अंचलों में नए अंचलाधिकारी व कर्मियों की पदस्थापना होगी।
सभी अंचल को मौजा, हल्का और थाना क्षेत्र का बंटवारा कर दिया गया। क्षेत्र विभाजन के अनुसार दस्तावेज को विभक्त कर संबंधित कार्यालय को भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे राजधानी के करीब 25 लाख लोगों को सीधा फायदा होगा। जमीन संबंधी काम हों या कई तरह के प्रमाणपत्र बनवाना हो, लोगों को 20 से 25 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करने से छुटकारा मिल जाएगा। अब अधिक से अधिक 10 किलोमीटर के अंदर ही अंचल कार्यालय होंगे।
सदर अंचल में 18 मौजे व 10 थाने
सदर अंचल में नगर निगम के नूतन राजधानी-2 एवं पाटलिपुत्र की जगह अब राजापुर हल्का होगा। इसके अंतर्गत महुली-06, यारपुर 18, दुजरा 4, दुजरा दियारा 131 एवं राजापुर 3 हल्का आएंगे। नूतन राजधानी 1 की जगह जगह अब मीठापुर हल्का होगा। इसमें चांदपुर बेला 28, जक्कनपुर 29, पुरंदरपुर 27 एवं मीठापुर 19 मौजा होंगे।कंकड़बाग हल्का में हनुमाननगर 8, पृथ्वीपुर 5, सादिकपुर योगी 9, नवरतनपुर 7 एवं लोहानीपुर 6 मौजा को रखा गया है। इसके अलावा नूतन राजधानी 1 के कुछ हिस्से एवं बांकीपुर की जगह बांकीपुर हल्का में अडरा 20, मुहर्रमपुर 137, काजीपुर 4, एवं मुसल्लहपुर हाट 2 मौजा को रखा गया है। सदर अंचल में गांधी मैदान, पीरबहोर, कदमकुआं, कंकड़बाग, पत्रकारनगर एवं सचिवालय थाने आएंगे।
पाटलिपुत्र अंचल में रखे गए 6 थाने
पाटलिपुत्र अंचल में पाटलिपुत्र की जगह दीघा हल्का में दीघा 1, दीघा दियारा 140, मैनपुरा 2, नूतन राजधानी 2 की जगह शेखपुरा हल्का में शेखपुरा 9, शेरुल्लाहपुर 8, खाजपुरा 11, आमुकुढ़ा 13, समनपुरा 12 एवं सलेमपुर डुमरा 10 मौजा को रखा गया है।इसी तरह चितकोहरा 17, पहाड़पुर 14, सधनपुरा 15, धीराचक 16 एवं ढकनपुरा 7 मौजा अब नूतन राजधानी 2 से बने चितकोहरा हल्का में आ गए हैं। दीघा, राजीवनगर, हवाइअड्डा, पाटलिपुत्र, शास्त्रीनगर एवं गर्दनीबाग थाने इसके क्षेत्र अंतर्गत रखे गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।