Move to Jagran APP

Patna Metro News: पटना मेट्रो को लेकर नया अपडेट, अब इन दुकानों पर चलेगा बुलडोजर; जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

Patna News मेट्रो भारतमाला परियोजना और दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कारिडोर की प्रगति अच्छी है। जो भी समस्याएं आ रही हैं उन्हे स्थानीय प्रशासन विशेष रुचि लेकर दूर कर रहा है। अब संबंधित अधिकारी और कार्यकारी एजेंसी समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करें। जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को भूअर्जन मामलों में प्रगति की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया।

By Vyas Chandra Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 03 Jul 2024 10:35 PM (IST)
Hero Image
पटना मेट्रो के लिए तोड़ी जाएंगी चार दवा दुकानें (जागरण फोटो)
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: मेट्रो, भारतमाला परियोजना और दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कारिडोर की प्रगति अच्छी है। जो भी समस्याएं आ रही हैं उन्हे स्थानीय प्रशासन विशेष रुचि लेकर दूर कर रहा है। अब संबंधित अधिकारी और कार्यकारी एजेंसी समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करें।

जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को भूअर्जन मामलों में प्रगति की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया। बताया गया कि पटना मेट्रो परियोजना के तहत पीएमसीएच मेट्रो स्टेशन के लिए अर्जनाधीन भूमि पर मौजूद चार दवा दुकानें, राधाकृष्ण मंदिर, मीठापुर वायोडक्ट एवं पटना मेट्रो रेल डिपो के लिए अर्जित भूमि पर अवस्थित संरचनाओं को हटाने का विभाग ने अनुरोध किया है।

डीएम ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को संबंधित विभाग के साथ समन्वय कर इस दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि संरचनाओं को विस्थापित/ध्वस्त करने में संबंधित एसडीओ अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे। 

एजेंसी को जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश 

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कारिडोर के मार्गरेखन में अवस्थित संरचनाओं/अतिक्रमण को हटाने एवं यातायात मार्ग परिवर्तित करने के लिए दानापुर एसडीओ को निर्देश दिया। वहीं भारतमाला के तहत एनएच-119डी आमस-रामनगर खंड परियोजना के लिए सभी 12 मौजा का दखल-कब्जा अधियाची विभाग को दिया जा चुका है। कार्यकारी एजेंसी ने निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है। परियोजना को जुलाई, 2025 में पूरा करना है। एजेंसी को तेजी से निर्माण का निर्देश दिया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।