Move to Jagran APP

Patna News: बाबाधाम जाने वाले श्रद्धालुओं की बल्ले-बल्ले, सरकार देने जा रही बड़ी सौगात, 14.88 करोड़ होंगे खर्च

Patna News सुल्तानगंज-बाबाधाम मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बाबा के भक्तों की सुविधा के लिए असरगंज में तीर्थयात्री शेड और कैफेटेरिया का निर्माण किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इसके लिए 14 करोड़ से अधिक राशि की स्वीकृति दी है। इस योजना से करोड़ों शिवभक्तों को लाभ होगा जो सावन और अन्य अवसरों पर बाबा धाम जाते हैं।

By Rajat Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 25 Oct 2024 03:32 PM (IST)
Hero Image
बाबाधाम जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ने जा रही सुविधा (जागरण)
राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: सुल्तानगंज-बाबाधाम मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए असरगंज में तीर्थयात्री शेड और कैफेटेरिया का निर्माण किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इसके लिए 14 करोड़ 88 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

मिलेंगी खास सुविधाएं

इस योजना के अंतर्गत मुख्य भवन, कैफे भवन, चारदीवारी, लैंडस्केमिंग, जेनरेटर सेट, कैंपस स्ट्रीट लाइट, सोलर पावर जेनरेशन और थीमेटिक गेट और पार्किंग आदि का काम किया जाएगा।

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है। योजना को औपचारिक प्रक्रियाओं के बाद इसे 18 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

करोड़ों शिवभक्त को मिलेगा लाभ

पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि सावन के साथ अन्य अवसरों पर प्रतिवर्ष बाबा धाम जाने वाले करोड़ों शिवभक्त कांवड़ियों के आवासन और भोजन के स्थायी व्यवस्था की आवश्यकता थी। इसी को देखते हुए पर्यटन विभाग ने मुंगेर के असरगंज में तीर्थयात्री शेड और कैफेटेरिया निर्माण की स्वीकृति दी है।

बाबाधाम, जिसे देवघर भी कहा जाता है, झारखंड राज्य का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। यह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक, बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का धार्मिक स्थल है। बाबाधाम का महत्व हिंदू धर्म में बहुत ही ज्यादा है, और यहां हर साल बिहार सहित दूसरे राज्यों से लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।

बाबाधाम की विशेषताएं

1. बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग: भगवान शिव का यह ज्योतिर्लिंग बहुत पवित्र माना जाता है।

2. मंदिरों की संख्या: यहां कई प्राचीन मंदिर हैं, जिनमें बैद्यनाथ मंदिर, नंदन पाहड़, और तारकेश्वर मंदिर प्रमुख हैं।

3. प्राकृतिक सौंदर्य: बाबाधाम के आसपास की पहाड़ियां और हरियाली इसकी सुंदरता को बढ़ाती हैं।

4. धार्मिक आयोजन: यहां कई धार्मिक आयोजन होते हैं, जिनमें श्रवण मेला और शिवरात्रि प्रमुख हैं।

बाबाधाम कैसे पहुंचें:

1. हवाई मार्ग: निकटतम हवाई अड्डा रांची में है, जिससे बाबाधाम 250 किमी दूर है।

2. रेल मार्ग: देवघर रेलवे स्टेशन यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन है।

3. सड़क मार्ग: बाबाधाम सड़क मार्ग से झारखंड और बिहार के कई शहरों से जुड़ा हुआ है।

बिहार से बाबाधाम कैसे जाएं?

बिहार से बाबाधाम पहुंचने के लिए कई विकल्प हैं। आप ट्रेन, टैक्सी, बस या फ्लाइट से यात्रा कर सकते हैं। बाबाधाम के निकटतम रेलवे स्टेशन बैद्यनाथ धाम देवघर रेलवे स्टेशन है, जिसका स्टेशन कोड BDME है। यहां से आप टैक्सी या बस किराए पर लेकर बाबाधाम पहुंच सकते हैं। भागलपुर और जमुई के रास्ते भी लोग बाबा धाम जा सकते हैं। सावन में लोग यहां पैदल भी जाते हैं।

अब गांवों में भी रुकेंगे देश-विदेश से आनेवाले टूरिस्ट! नीतीश सरकार का 'मास्टरप्लान' तैयार, आप भी करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Deoghar News: जसीडीह बाइपास बनने से होंगे 5 बड़े फायदे; रेल यात्रियों की पुरानी परेशानी हो जाएगी दूर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।