Move to Jagran APP

Patna News: पटना जिले का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल हुआ गिरफ्तार, लूट-हत्या समेत 13 मामलों में केस है दर्ज, कर चुका है कई कांड

Bihar News पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के टॉप 10 अपराधियों में शामिल जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ जीतू सिंह को भदौर थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने छापेमारी करते हुए उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। जितेंद्र सिंह पर सात कांडों में अजमानतीय वारंट एवं एक कांड में इश्तहार निर्गत किया गया था। कुल मिलाकर जितेंद्र सिंह पर भदौर थाने में 13 मामले अंकित हैं।

By braj kishore singh Edited By: Sanjeev KumarPublished: Fri, 09 Feb 2024 12:38 PM (IST)Updated: Fri, 09 Feb 2024 09:25 PM (IST)
पटना के बाढ़ का टॉप क्रिमिनल गिरफ्तार (जागरण)

जागरण संवाददाता, बाढ़। Patna News Today: पटना के बाढ़ अनुमंडल के टॉप 10 अपराधियों में शामिल जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ जीतू सिंह को भदौर थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने छापेमारी करते हुए उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। जितेंद्र सिंह पर सात कांडों में अजमानतीय वारंट एवं एक कांड में इश्तहार निर्गत किया गया था।

जीतेंद्र सिंह पर 13 मामले दर्ज

Patna News: कुल मिलाकर जितेंद्र सिंह पर भदौर थाने में 13 मामले अंकित हैं। जिसमें लूट, हत्या शस्त्र अधिनियम एवं कई गंभीर मामले हैं पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।

एएसपी ने बताया कि बाढ़ अनुमंडल के टॉप 10 अपराधकर्मियों के सूची में शामिल अपराधकर्मी जितेन्द्र सिंह उर्फ जितू सिंह, पिता-स्व० योगेन्द्र उर्फ योगी सिंह, भदौर थाना क्षेत्र के खजुराहो का रहने वाला है। जो हत्या, लूट, शस्त्र अधिनियम एवं कई अन्य शिर्ष के कांडों में आरोपित रहे है।

उनके विरूद्ध माननीय न्यायालय से 07 कांडों में अजमानतीय वारंट एवं 01 कांड में ईश्तेहार निर्गत किया था। उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थानाध्यक्ष भदौर के नेतृत्व में लगातार छापेमारी करते हुए कल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap: 'केके पाठक जी हम आपकी पूजा करेंगे, अगर आपमें दम है तो...', मनीष कश्यप ने दे दिया बड़ा चैलेंज

Patna Junction history: कैसे हुआ था पटना जंक्शन का निर्माण, पहली ट्रेन कौन सी चली थी? पढ़ें इसका दिलचस्प इतिहास



This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.