Patna News: पटना के मनेर में बनेगा सम्राट अशोक भवन, शहरवासियों को मिलेंगी जबरदस्त सुविधाएं
Patna News पटना के मनेर में सम्राट अशोक भवन का निर्माण होगा। इस भवन के निर्माण के लिए 8000 वर्ग फीट जमीन सरकार द्वारा अतिक्रमण मुक्त कर दी गई है। इस भवन के बनने से शहर के लोगों काे लगन में परेशानी का सामना नहीं करना होगा। इस भवन में शादी-विवाह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए हॉल समेत कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
संवाद सूत्र, मनेर (पटना)। Patna News: नगर परिषद में क्षेत्र में एक करोड़ 35 लाख 26 हजार रुपए की लागत से सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। उक्त बात की जानकारी नगर परिषद के अध्यक्ष विद्याधर विनोद सिंह ने दी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत इस भवन का निर्माण मनेर के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
इस भवन के निर्माण के लिए 8000 वर्ग फीट लगभग साढ़े छःकट्ठा भूमि सरकार द्वारा अतिक्रमण मुक्त कर दी गई है जो थाना नम्बर 34, खाता संख्या 450 खेसरा 753 ,केसर हिंद बहादुर भीठ जमीन थी। जिस पर पूर्व में किसी ने कब्जा जमा रखा था।
महादेव स्थान मोर के दरगाह रोड मोड़ पर पर सम्राट अशोक के नाम पर बनने वाले भवन के निर्माण से शहर वासियों को बड़े आयोजन में हॉल का मुहैया कराया जाएगा। इसमें शादी विवाह,सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु आवंटित किए जाएंगे। इसमें कुर्सी,स्टेज,वेटिंग रूम, रंगमंच, शौचालय पोर्टिको सभी चीजों की व्यवस्था होगी।
ये भी पढ़ें
Bihar Police News: बिहार पुलिस के आए अच्छे दिन, मिलेगी 2 दिनों की और छुट्टी; एसपी ने की घोषणाBihar Police Exam: खगड़िया का अभिषेक निकला सिपाही भर्ती परीक्षा का सरगना, Whatsapp चैट से हुए कई खुलासे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।