Move to Jagran APP

Bihar Four Lane Project: बिहार में 5 फाेर लेन परियोजनाओं को टेंडर जारी, 165 किमी सड़क का होगा निर्माण

Bihar News भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बिहार के पांच एनएच परियोजनाओं की निविदा कर दी है। इसके तहत 165 किमी फोर लेन सड़क का निर्माण होगा। इसके निर्माण पर 4615 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बजट में घोषित पैकेज के अतिरिक्त छह हजार करोड़ रुपए की परियोजना की बिहार को सौगात मिली है।

By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 01 Aug 2024 10:30 PM (IST)
Hero Image
बिहार में 5 फाेर लेन सड़क का टेंडर जारी (जागरण)
राज्य ब्यूरो, पटना: Bihar Four Lane: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बिहार के पांच एनएच परियोजनाओं की निविदा कर दी है। इसके तहत 165 किमी फोर लेन सड़क का निर्माण होगा। इसके निर्माण पर 4615 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बजट में घोषित पैकेज के अतिरिक्त छह हजार करोड़ रुपए की परियोजना की बिहार को सौगात मिली है। इसके लिए वह केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार प्रकट करते हैं।

इन पांच परियोजनाओं की हुई निविदा 

एनएचएआई ने माणिकपुर-साहेबगंज फाेर लेन (एनएच 139 डब्ल्यू), साहेबगंज-अरेराज फोरलेन (एनएच-139 डब्ल्यू) . बहादुरगंजृ-किशनगंज,पटना-आरा-सासाराम (एनएच-119 ए) के पैकेज -2 गड़हनी-पावर एवं सदीसोपु-असनी खंड तथा रामनगर-कच्ची दरगाह की निविदा कर दी है।

बुद्धिस्ट सर्किट के लिए सुगम संपर्कता हासिल होगी

जिन सड़कों की निविदा हुई है उनमें 139 डब्ल्यू से बुद्धिस्ट सर्किट व अन्य पर्यटन स्थलों को सुगम संपर्कता हासिल होगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे वैशाली व केसरिया जाना आसान तो होगा ही साथ में पटना से बेतिया जाना भी सुगम होगा।

बहादुरगंज-किशनगंज फोरलेन के वि्कास से पश्चिम बंगाल गए बिना किशनगंज पहुंचना संभव हो पाएगा। पटना-आरा-सासाराम पैकेज के तहत कोईलवर के पास बने पुल से लगभग 10 कि्मी दूर सोन नदी के अपस्ट्रीम में बिंदौल-कोशीहान नदी पर एक नए पुल का निर्मौण कराया जाएगा।

रामनगर- कच्ची दरगाह सड़क बन जाने से पटना रिंग रोड का दक्षिणी हिस्सा पूरा हो जाएगा। अगले दो महीने के भीतर निविदा को निष्पादित कर काम शुरू करा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Patna News: बिहटा-औरंगाबाद के बीच बिछेगी रेल लाइन, भूमि अधिग्रहण को लेकर नई जानकारी आई सामने

Sheohar News: सीतामढ़ी-शिवहर में रेल पुल निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, लोगों में उत्साह, वर्ष 2006-2007 में मिली थी स्वीकृति

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।