Patna News: बिना नंबर की बाइक से घूम रहे थे दो सिपाही, फिर ट्रैफिक पुलिस ने निकाल दी हेकड़ी; ठोका भारी जुर्माना
Patna News बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को दो सिपाहियों को बिना नंबर और बिना हेलमेट की बाइक चलाना महंगा पड़ गया। ट्रैफिक पुलिस ने दोनों की पहचान करने के बाद भारी जुर्माना ठोक दिया। अब ट्रैफिक पुलिस के इस कदम की काफी तारीफ हो रही है। जांच में यह भी पता चला कि इनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है।
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना कोतवाली थाना क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट की बाइक से घूम रहे दोनों सिपाहियों की पहचान कर यातायात पुलिस ने 7500 रुपये का चालान किया है। बुधवार को वाहन स्वामी ने जुर्माने की राशि जमा की। मंगलवार को बिहार पुलिस के दोनों सिपाही बाइक से जा रहे थे।
किसी ने उनकी तस्वीर लेकर यातायात पुलिस को भेज दी। बाइक पर पुलिस का लोगो और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाइक के स्वामी की पहचान की गई। ली गई तस्वीर में बाइक पर पीछे सवार सिपाही वर्दी में था, जबकि चालक सादे लिबास में देखा गया।
दोनों हेलमेट नहीं पहने थे। छानबीन में पता चला कि इनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है। ड्राइविंग लाइसेंस, नंबर प्लेट और हेलमेट नहीं पहनने पर कुल 7500 का जुर्माना किया गया।
ये भी पढ़ेंUpendra Kushwaha: विधानसभा चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाहा का फाइनल एलान, इस बात की दे दी हरी झंडी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।