Move to Jagran APP

Patna: NMCH के ICU में भर्ती युवक की मौत के बाद अज्ञात लोगों ने निकाली आंख, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां ICU से मृत युवक की किसी ने आंखे निकाल ली। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक के बेड से पुलिस ने आंख निकालने वाले ब्लेड को भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है जिसके बाद ही आंख निकालने वाले का पता लग पाएगा।

By Jagran News Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sat, 16 Nov 2024 12:03 PM (IST)
Hero Image
युवक की मौत के बाद अज्ञात लोगों ने निकाली उसकी आंख
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ICU में बेड नंबर 19 पर भर्ती युवक की मौत के बाद किसी ने उसकी आंख निकाल ली। सुबह जब परिजन युवक का शव लेने के लिए पहुंचे तो वो हैरान गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ICU से निकाली मृतक की आंख

नालंदा के चिकसौरा थाना क्षेत्र के हूरारी गांव निवासी 28 वर्षीय फंटूस कुमार की मृत्यु 15 नवंबर को रात 8 बजकर 55 मिनट पर हो गई थी। युवक की मौत के बाद परिजन आइसीयू में ही उसका शव को छोड़कर रात 12 बजे सोने के लिए बाहर चले गए। शनिवार की सुबह 5 बजे परिजन आइसीयू में आए तो मरीज की बाई आंख किसी ने निकाल ली थी। मरीज के बेड पर आंख निकालने वाला ब्लेड भी पुलिस को मिला है। मौके पर पहुंचकर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

गोली लगने से घायल हुआ था युवक

मृतक फंटूस के पिता दिलीप प्रसाद ने बताया कि फंटूस कुमार को आपसी विवाद में 14 नवंबर को नालंदा में गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। उसे इलाज के लिए यहां भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं मौत के बाद किसी ने उसकी आंख निकाल ली। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।