Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Drug Racket: झारखंड से मंगाते थे अफीम और डोडा, पटना में सुखाकर पंजाब में होती थी तस्करी

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 09:02 AM (IST)

    पटना पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर 40 किलो अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। Bihar Drug Racket गिरोह का सरगना मुकेश कुमार है जिसके घर से अफीम सुखाने की मशीन और भारी मात्रा में डोडा बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के पास से लाखों रुपये नकद जमीन के कागजात और बैंक खाते भी जब्त किए हैं।

    Hero Image
    पटना में अफीम सुखाकर पंजाब भेजता था गिरोह

    जागरण संवाददाता, पटना। एसटीएफ के नारकोटिक्स सेल की सूचना पर पटना पुलिस ने झारखंड, बिहार से लेकर चंढीगढ़ में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के चार तस्करों को दबोच लिया है।

    चारों को पुलिस ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के कनौजी कछुआरा गांव से तब गिरफ्तार किया, जब वह 40.168 किलोग्राम अफीम लेकर एक नव निर्मित मकान की ओर जा रहे थे। इनके पास से 6.62 लाख नकद भी मिला।

    चारों की पहचान गोपालपुर के कनौजी कछुआरा निवासी मुकेश कुमार जो मूल रूप से नालंदा के नूरसराय, झारखंड के बोकारो निवासी अजीत कुमार, चरता निवासी श्रवण कुमार और जयराम भारती के रूप में हुई।

    गिरोह का मास्टरमाइंड मुकेश कुमार है। मुकेश के घर की तलाशी ली गई तो वहां से इलेक्ट्रानिक तराजू और एक मशीन मिला, जिससे अफीम सुखाने का काम करता था। पूछताछ में पता चला कि गिरोह मालसलामी के माहरूफगंज मंडी स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से एक ट्रक से भारी मात्रा में डोडा मोतिहारी से होते हुए पंजाब भेजा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची और वहां से निकले ट्रक को मालसलामी क्षेत्र में रोका गया। ट्रक से सात बोरी में तीन क्विंटल डोडा को बरामद किया गया।

    तस्करी के पैसों से खरीदी तीन जगह जमीन

    इसके साथ ही पुलिस ने गिरोह के पास से 2.2 किलोग्राम डोडा, 88.81 किलो डोडा पत्ती चूर्ण भी बरामद किया है। मुकेश के घर से पुलिस ने 14 बैंक अकाउंट, जिसमें 40 लाख फिक्सड डिपोजिट, पटना, गया और नालंदा में चार जमीन का डीड, जिसकी कीमत 1.50 करोड का दस्तावेज मिला। साथ छह मोबाइल बरामद किया गया है।

    एनसीबी चंडीगढ़ में वारंटी है मुकेश

    चारों अभियुक्त मादक पदार्थ तस्करी के बड़े गिरोह से जुड़े हैं, जिसमें बिहार, झारखंड, पंजाब, और मोतिहारी के कई इलाकों में तस्करी होती रही है। यह गिरोह कई सालों से अफीम और डोडा की तस्करी कर रहा था। छानबीन में पता चला कि मुकेश पर एनसीबी चंडीगढ़ के 1805 किलो डोडा जब्ती के मामले में पहले से वारंट भी जारी है। पुलिस चंडीगढ़ पुलिस से भी संपर्क की है।

    चेन बनाकर कर रहे थे काम, कई और की तलाश

    झारखंड और गया से यह गिरोह अफीम और डोडा मंगाता था। मुकेश के घर में मशीन से अफीम को सुखाया जाता था। डोडा का चूर्ण को बनाकर पंजाब भेजते थे। पुलिस अब झारखंड और पंजाब में सक्रिय तस्करों की तलाश की जा रही है।

    comedy show banner