Move to Jagran APP

खूब पैसे कमाने की चाहत में कम उम्र की लड़कियां बनती थीं वाराणसी के इस ठग तांत्रिक का शिकार

Patna Crime पटना में एक और किशोरी की तलाश में जुटे थे वाराणसी के आरोपित बाबा के एजेंट गिरफ्तार कर जेल भेजी गई महिला भी थी शामिल गरीब व कम उम्र की लड़कियों की करते थे तलाश मामला तंत्रमंत्र के जरिए नोटों की बारिश होने झांसा देकर करते थे दुष्कर्म

By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Fri, 01 Apr 2022 05:51 PM (IST)
Hero Image
वाराणसी के बाबा और उसके एजेंटों की तलाश में जुटी पटना पुलिस। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
जागरण संवाददाता, पटना। जल्‍दी पैसे कमाने की चाहत रखने वाली कम उम्र की लड़क‍ियां वाराणसी में रहने वाले फर्जी तांत्रिक बाबा का टारगेट बनती थीं। वह लड़कियों पर तंत्र-मंत्र के जरिए नोटों की बारिश कराने की बात करता था। इसके लिए लड़कियों को नशा ख‍िलाकर उन्‍हें निर्वस्‍त्र कर देता था और अपनी हवस पूरी करता था। पटना में एक महिला उसके लिए एजेंट का काम करती थी, जो किशोर उम्र की लड़कियों को फंसाकर उसके पास भेजती थी।  

पुलिस को है कई लोगाें की तलाश 

तंत्र-मंत्र कर नोटों की बारिश होने का झांसा देकर राजीव नगर की किशोरी के साथ फरीदाबाद में बंधक बनाकर दुष्कर्म मामले की जांच में जुटी पुलिस को कई और लोगों की तलाश है। मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजी गई महिला का संपर्क कितने लोगों से था, इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। महिला आरोपित बाबा के लिए काम करती थी।

महिला का आडियो आया सामने

इसी महिला ने पटना की किशोरी को पूजा पाठ के दौरान नोटों की बारिश होने का झांसा देकर फरीदाबाद तक भेजा था। एक आडियो सामने आया है, जिसमें आरोपित महिला एक अन्य युवती से बातचीत कर रही है। बातचीत में वह युवती को एक और किशोरी को जाल में फंसाने की बात कर रही है। बदले में पांच-पांच लाख रुपये मिलने की बात कह रही है। 

काल डिटेल के जरिए अन्य की पहचान में जुटी पुलिस 

पीडि़ता ने राजीव नगर पुलिस को तीन मोबाइल नंबर दिए है। इसमें एक नंबर मुगलसराय में मिलने वाले युवक, दूसरा बनारस से फरीदाबाद तक ले जाने वाले युवक और तीसरा आरोपित बाबा का है। वहीं जेल भेजी गई आरोपित महिला का मोबाइल भी पुलिस जब्त कर उस नंबर का डिटेल खंगाल रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कहीं जेल भेजी गई महिला पूर्व में भी किसी किशोरी को आरोपित बाबा तक तो नहीं भेजी थी। पुलिस काल डिटेल और तकनीकी अनुसंधान के जरिए गिरोह में शामिल अन्य लोगों की पहचान में जुटी है। लोकेशन मिलने पर पुलिस की एक टीम बनारस और फरीदाबाद भी जा सकती है।

पटना भी आने वाला था आरोपित बाबा 

आरोपित महिला और एक अन्य युवती के बीच बातचीत के आडियो में पता चला कि आरोपित बाबा पटना के राजाबाजार में नोटों की बारिश के लिए पूजा का आयोजन करने वाला था। पुलिस अब पता कर रही है कि गिरोह में पटना के कितने लोग शामिल हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।