Patna: पुलिस ने घायल युवक को हाथ ठेले पर भेजा अस्पताल, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित; अब SP ने कही जांच की बात
Patna Police राजधानी के पॉश इलाके श्रीकृष्ण नगर में शनिवार को एक युवक पर चाकू से वार किए गए। आरोपित भाग निकले और लहुलूहान युवक बेहोश होकर गिर पड़ा। इस बीच पुलिस को सूचना दी गई और आने पर लोगों से पूछताछ के बाद युवक को ठेले पर पीएमसीएच भेज दिया। वह मर चुका था या जीवन की संभावना भी थी पुलिसवालों ने जैसे स्वयं तय कर लिया।
By Prashant KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 23 Sep 2023 10:22 PM (IST)
प्रशांत कुमार, पटना: राजधानी के पॉश इलाके श्रीकृष्ण नगर में शनिवार को एक युवक पर चाकू से वार किए गए। आरोपित भाग निकले और लहुलूहान युवक बेहोश होकर गिर पड़ा।
इस बीच पुलिस को सूचना दी गई, वह आई भी, पर लोगों से पूछताछ के बाद एक ठेले की व्यवस्था कर उसे पीएमसीएच भेज दिया।वह मर चुका था या जीवन की संभावना भी थी, यह जैसे स्वयं तय कर लिया, अन्यथा गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को तत्क्षण अस्पताल पहुंचाने का प्रबंध किया जाता।
घटनास्थल से पांच किमी दूर है पीएमसीएच
एंबुलेंस का किराया देने के लिए रुपये नहीं होने पर ठेला, हाथ गाड़ी, स्वजन के कंधे या गोद में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के मामले अक्सर आते रहते हैं, लेकिन यहां तो डॉक्टरी जांच के बिना ही जैसे मृत मान लिया हो और ठेले से पीएमसीएच भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने जख्मी राजन को मृत घोषित कर दिया।श्रीकृष्ण नगर से पीएमसीएच की दूरी लगभग पांच किलोमीटर है। युवक के शरीर पर तीन जगह चाकू से वार किए गए थे। वारदात के करीब आधे घंटे बाद ठेले से भेजे जाने पर उसमें यदि जान बची होती तो भी निकल जाती।
क्या पुलिसकर्मियों के पास सरकारी वाहन नहीं था? जिससे तत्काल जख्मी को अस्पताल पहुंचाया जाता, जबकि पुलिसकर्मी अपने वाहन से गई थी।अस्पताल में भी पीएमसीएच ही क्यों? सबसे पहले नजदीकी अस्पताल में भी उसे ले जाया जा सकता था। संसाधन और बल की कमी होने का तर्क चाहे कितना हो, पर इसने व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।