Move to Jagran APP

Pitru Paksha 2024 Mela: पितृपक्ष मेले के लिए पटना-पुनपुन-गया-बोधगया-राजगीर का पैकेज तैयार, जल्द शुरू होगी बुकिंग

बिहार राज्य पर्यटन निगम ने इस वर्ष के पितृपक्ष मेले के लिए स्पेशल टूर पैकेज तैयार किया है। रेलवे ने पटना-पुनपुन-गया और पटना-पुनपुन-गया-बोधगया-राजगीर के लिए पैकेज बनाया है। जल्द ही पैकेज के लिए बुकिंग प्रारंभ कर दी जाएगी। इच्छुक लोद को किसी भी तरह की सहायता के लिए मोबाइल नंबर 8544418408 पर संपक कर सकते हैं। पितृपक्ष मेले का आयोजन 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक होगा।

By Niraj Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 30 Jul 2024 11:59 AM (IST)
Hero Image
पितृपक्ष मेले का आयोजन 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक होगा।
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार राज्य पर्यटन निगम ने इस वर्ष आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेला के लिए पैकेज तैयार कर लिया है। जल्द ही इसके लिए बुकिंग प्रारंभ कर दी जाएगी। किसी भी तरह की सहायता के लिए मोबाइल नंबर 8544418408 पर संपर्क कर सकते हैं। पितृपक्ष मेला इस वर्ष 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।

इस वर्ष पर्यटन निगम की ओर से पटना-पुनपुन-गया के लिए पैकेज तैयार किया गया है। यह एक दिन का कार्यक्रम होगा।

इसके लिए प्रतिव्यक्ति 16,650 रुपये दर निर्धारित है। वहीं, दो व्यक्ति के लिए 17,300 रुपये निर्धारित की गई है, जबकि चार व्यक्ति के लिए 30,650 रुपये दर निर्धारित की गई है।

दो दिन के लिए तैयार पैकेज में पटना, पुनपुन, गया, बोधगया, राजगीर को शामिल किया गया है। इस पैकेज में एक व्यक्ति के लिए 21,100, दो व्यक्ति के लिए 21,700 एवं चार व्यक्ति के लिए 40,700 रुपये दर निर्धारित की गई है।

पितृपक्ष मेले में होगी ई-पिंडदान की व्यवस्था

पर्यटन निगम ने ई-पिंडदान के लिए 21,500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसमें पुरोहित द्वारा तीन जगहों पर पिंडदान कराया जाएगा।

इसके अंतर्गत विष्णुपद, अक्षयवट एवं फल्गु नदी में पिंडदान होगा। साथ ही पुरोहित द्वारा पिंडदान करने वाले व्यक्ति को वीडियो एवं पेन ड्राइव मुहैया कराया जाएगा।

पटना-पुनपुन-गया एक दिन का कार्यक्रम

  • 16,650 रुपये प्रतिव्यक्ति दर निर्धारित, दो व्यक्ति के लिए 17,300 रुपये
  • चार व्यक्ति के लिए 30,650 रुपये दर निर्धारित की गई

पटना, पुनपुन, गया, बोधगया, राजगीर (दो दिनों के लिए पैकेज)

  • एक व्यक्ति के लिए 21,100, दो व्यक्ति के लिए 21,700 एवं चार व्यक्ति के लिए 40,700 रुपये दर निर्धारित
ये भी पढ़ें- राजगीर और किउल से पटना के लिए चलाई जाएंगी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, एक क्लिक में पढ़ें रूट और टाइमिंग

ये भी पढ़ें- पटना, गया, जयनगर और रक्सौल से देवघर के लिए चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें; पढ़ें रूट और टाइमिंग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।