Patna Ranchi Janshatabdi: छह घंटे देरी से रवाना हुई पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस, यात्रियों का गुस्सा पहुंचा आसमान पर
सोमवार को पटना से रांची जाने वाली 12365 जनशताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से छह घंटे देरी से रांची के लिए रवाना हुई। ट्रेन के विलंबित होने के कारण यात्रियों ने पटना जंक्शन पर जमकर हंगामा काटा और इस ट्रेन से बड़ी संख्या में परीक्षार्थी भी जाने वाले थे। ट्रेन के लगातार देरी से चलने की घोषणा होते ही परीक्षार्थी बिफर पड़े।
जागरण संवाददाता, पटना। Ranchi Jan Shatabdi Train Delayed: पटना से रांची जाने वाली 12365 जनशताब्दी एक्सप्रेस सोमवार को अपने निर्धारित समय से छह घंटे विलंब से पटना जंक्शन से रांची के लिए रवाना हुई। ट्रेन के विलंबित होने पर यात्रियों ने पटना जंक्शन पर जमकर हंगामा किया।
इस ट्रेन से बड़ी संख्या में परीक्षार्थी जाने वाले थे। ट्रेन के लगातार देरी से खुलने की घोषणा होने पर परीक्षार्थी बिफर पड़े और पूछताछ काउंटर से ही हंगामा शुरू करने लगे। इसी बीच ट्रेन लेट होने पर कई यात्री टिकट वापस करने आरक्षण काउंटर पर पहुंचे जिन्हें पूरी राशि नहीं दिया जा रहा था।
ट्रेन तीन घंटे लेट होने पर पूरी राशि वापस करने का प्रावधान
नियमत: ट्रेन के तीन घंटे या इससे अधिक विलंबित होने पर टिकट की पूरी राशि वापस करने का प्रविधान है। प्रविधान होने के बावजूद पूरी राशि वापस न किए जाने पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस तरह से ट्रेन से यात्रा करने वाले परीक्षार्थियों व यात्रियों ने संयुक्त रूप से हंगामा शुरू कर दिया।काफी देर तक हंगामा किए जाने के बाद यात्रियों की पूरी राशि वापसी का आदेश दिया गया। परीक्षार्थियों को पटना से गया के लिए दूसरी सवारी गाड़ियों का विकल्प दिया गया। इसके बाद यात्रियों का गुस्सा शांत हो सका।
इस कारण लेट हुई ट्रेन
रविवार की देर रात को आने वाली 12365 रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस हावड़ा से ही काफी विलंब से पटना जंक्शन पहुंची। हावड़ा से आने में हावड़ा-आसनसोल-झाझा रेलखंड पर काफी लंबा ब्लॉक लिया गया था।इसके कारण सभी ट्रेनों को जहां-तहां छोटे-बड़े स्टेशनों पर रोककर रखा गया। इसी ब्लॉक के कारण रांची जनशताब्दी भी काफी देर तक रास्ते में ही फंसी रह गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।