Patna Road Accident: फ्लाइओवर पर 120 KM की स्पीड में लगा रहे थे रेस, दो बाइकों की टक्कर में तीन की मौत; दो जख्मी
Digha-AIIMS Elevated Flyover Accident दीघा-एम्स एलिवेटेड (पाटलि पथ) पर मंगलवार की शाम दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा रूपसपुर थाना क्षेत्र के अधीन हुआ। मृतकों की पहचान फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के रानीपुर मोहल्ले के सुमित राय उर्फ बंटी (20) व अभिषेक कुमार (23) जबकि शंकर (19) बिड़ला कालोनी का रहने वाला था।
जागरण टीम, दानापुर/फुलवारीशरीफ। दीघा-एम्स एलिवेटेड (पाटलि पथ) पर मंगलवार की शाम दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा रूपसपुर थाना क्षेत्र के अधीन हुआ। मृतकों की पहचान फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के रानीपुर मोहल्ले के सुमित राय उर्फ बंटी (20) व अभिषेक कुमार (23), जबकि शंकर (19) बिड़ला कालोनी का रहने वाला था।
वहीं, दोनों जख्मी युवक अचेत अवस्था में उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराए गए हैं। इनमें ब्रह्मपुर निवासी प्रवीण और खुरखुरी निवासी सोनू हैं। अभिषेक शादीशुदा था। वह पानी की टंकी बनाने वाली कंपनी में काम करता था।
सड़क दुर्घटना में बाईक क्षतिग्रस्त।इधर, दुर्घटना की सूचना पाकर ट्रैफिक डीएसपी (द्वितीय) अनिल कुमार, सगुना मोड़ यातायात थाना और रूपसपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। डीएसपी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त आरवन फाइव और पल्सर जब्त कर ली गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सड़क दुर्घटना में बाईक सवार की मौत पर रोते विलखते स्वजन।बाइक पर एक और युवक के होने की बात कही जा रही है, जो टक्कर होते ही फ्लाईओवर से नीचे गिर गया था। उसकी भी मौत बताई जा रही है। हालांकि, पुलिस छठे युवक के होने से अनभिज्ञता जाहिर कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।