Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar Election 2024: पटना साहिब में कैसे होगा जीत-हार का फैसला? यहां का अलग ही है हिसाब-किताब; समझिए पूरा समीकरण

Bihar Politics बिहार की पटना साहिब सीट पर इस बार हार-जीत की अटकलें लगाना मुश्किल हो रही हैं। ऐसे में लोग अब फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस सीट से मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी व सांसद रविशंकर प्रसाद और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित के बीच माना जा रहा है। यह सीट भाजपा की गढ़ मानी जाती है।

By Vyas Chandra Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 01 Jun 2024 04:29 PM (IST)
Hero Image
पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार (जागरण)

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Politics News in Hindi: राज्य के हॉट सीटों में से एक पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से 17 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनकी किस्मत का फैसला 12,08 लाख पुरुष व 10.84 लाख महिला (कुल 22,95,535) मतदाता करेंगे।

बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब और फतुहा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए कुल 2,131 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी व सांसद रविशंकर प्रसाद और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित के बीच माना जा रहा है। अंशुल अविजित कांग्रेस पार्टी से  हैं।

दूसरी जीत की कोशिश में रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) पिछले चुनाव में अपनी ही पार्टी से बागी हुए सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा को मात दे चुके हैं। वे लगातार दूसरी बार अपना किला बचाने के प्रयास में हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इनके लिए रोड शो कर चुके हैं।

इनके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभाएं कर चुके हैं।

कायस्थ बहुल सीट पर फिर से कमल खिला सकते हैं रविशंकर प्रसाद

भाजपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर फिर कमल खिलाने का प्रयास जारी है। कायस्थ बहुल इस सीट पर शहरी एलिट क्लास के मतदाताओं को भाजपा का कोर वोटर माना जाता है। भाजपा के साथ एनडीए के सभी पुराने सहयोगी हैं।

उधर, अंशुल अविजित को आइएनडीआइए के सभी सहयोगियों का साथ मिल रहा है। राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, माले के दीपंकर भट्टाचार्य, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जैसे स्टार प्रचारक उनके लिए वोट मांग चुके हैं।

कांग्रेस के परंपरागत वोटर दे सकते हैं अशुल अविजित का साथ

कांग्रेस के परंपरागत वोटरों के साथ, वामपंथी कैडर और राजद के माय समीकरण यहां मुकाबले को रोचक बना सकते हैं। 2019 के चुनाव में रविशंकर प्रसाद को 6,07,506 मत मिले थे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा (3,22,849) को पराजित किया था।

ये भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: अंतिम चरण के मतदान से पहले तेजस्वी ने शिक्षकों पर खेला बड़ा दांव, CM नीतीश से कर दी ये डिमांड

Nitish Kumar: 73 साल के CM नीतीश ने की कितनी सभाएं, तेजस्वी यादव से आगे रहे या पीछे? सामने आई ये रिपोर्ट

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें