पटना: स्टालिन के बेटे के बयान पर भड़के सम्राट चौधरी, बोले- सनातन धर्म को खत्म करने की कोशिश में घमंडिया गठबंधन
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर सियासत गर्म है। उदयनिधि स्टालिन द्वार दिए गए बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान पर पलटवार करते हुए नीतीश कुमार लालू यादव और राहुल गांधी से सवाल पूछे हैं। वहीं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
By Edited By: Shashank ShekharUpdated: Tue, 05 Sep 2023 12:08 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान पर करारा प्रहार किया है। उदयानिधि स्टालिन के बयान पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन सनातन धर्म को खत्म करने का कुत्सित प्रयास कर रहा है।
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस विवादित बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू यादव और कांग्रेस से सवाल पूछा और कहा कि इन लोगों को बताना चाहिए कि वे इस बयान के साथ हैं या नहीं।
जाति आधारित गणना पर क्या बोले सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता में दुष्प्रचार किया जा रहा कि भाजपा जाति आधारित गणना के विरोध में है, जबकि नीतीश सरकार रिपोर्ट दबाए बैठी है। नीतीश बताएं कि रिपोर्ट कब जारी होगी।सम्राट चौधरी ने कहा कि सवर्ण आयोग और अति पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट पर अब तक कोई पहल नहीं हुई। नीतीश प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन घमंडिया गठबंधन में वे मात्र अतिथि कलाकार रह गए हैं।
लालू यादव का पॉलिटिकल काम खाना बनाना- सम्राट चौधरी
लालू प्रसाद का मटन बनाने वाले वीडियो पर चुटकी लेते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू यादव का पॉलिटिकल काम खाना बनाना और नाच देखना ही रहा है। नीतीश ने पहले लालू को जेल भिजवाया और अब सहयोगी बने हैं। नीतीश फंसाते हैं और बचाते भी हैं।जदयू अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा एक टीम लद्दाख भेजे जाने पर कटाक्ष करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि चीन आपका सब्जेक्ट नहीं है, बिहार की बात कीजिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।