Patna Gold Silver Price: त्योहारी मौसम में सोने-चांदी में आई बड़ी गिरावट, रक्षाबंधन पर बहनों को जरूर दें खास तोहफा
विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं में गिरावट का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। पटना सर्राफा बाजार की बात करें तो गुरुवार को एक बार फिर सोना- चांदी में गिरावट दर्ज की गई है। सिर्फ चार दिन में चांदी में 3200 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी की है। सोना भी 100 रुपये प्रति दस ग्राम कमजोर हुआ है।
जागरण टीम, पटना। स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना- चांदी में गिरावट दर्ज हुई। चांदी 600 रुपये प्रति किलो और टूट गई। चांदी में दर्ज गिरावट के बाद चांदी 80,700 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गई।
महज चार दिनों के अंदर चांदी में 3200 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की है। सोना भी 100 रुपये प्रति दस ग्राम कमजोर हुआ।सोना में कायम गिरावट के बाद सोना विठूर 72,200 रुपये व 22 कैरेट 72,050 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर आ गई। तीन दिन में सोना 400 रुपये प्रति दस ग्राम कमजोर हुआ।
वैश्विक बाजार के उतार- चढ़ाव का प्रभाव
त्योहारी मौसम में मेहरबान बाजार में सोने- चांदी के लगातार गिरावट को व्यापारिक वर्ग वैश्विक बाजार के उतार- चढ़ाव का प्रभाव मान रहे हैं। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में सोने-चांदी में और राहत मिलेगी।
चातुर्मास भी मांग में कमी का कारण
त्योहारी मौसम पर आश्रित कारोबार में बाजार की स्थिति यह है कि चातुर्मास की वजह ग्राहकी मांग कमजोर बनी हुई है।खपत मौसम की कमी को दृष्टिगत कर ग्राहकों की खरीदारी के साथ आभूषण गढ़नेवालों और कारखानेदारों की खरीदारी धीमी रफ्तार में चल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।