Patna News: शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही! गंगा में समाया टीचर, 5वें दिन भी नहीं चला पता; गुस्से में शिक्षक
नासरीगंज घाट पर शिक्षक अविनाश के डूबने के बाद शिक्षकों में आक्रोश है। विभागीय निर्देश पर पांचवें दिन शिक्षक स्कूल जाने के लिए पहुंचे लेकिन महज 30 लाइफ जैकेट की उपलब्धता देखकर वे भड़क गए। इसी बीच जिलाधिकारी के स्कूल बंद करने के आदेश की सूचना मिलने पर शिक्षक शांत हुए। हालांकि पांचवें दिन भी डूबे शिक्षक का पता नहीं चलने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
संवाद सहयोगी, दानापुर (पटना)। पटना के दानापुर में गंगा नदी पार करने के लिए नौका पर चढ़ने के दौरान एक शिक्षक डूब गया। शिक्षक अविनाश का पांचवे दिन भी कोई पता नहीं चल सका।
अपने साथी अविनाश के डूबने की घटना से शिक्षक आक्रोशित हैं। विभागीय निर्देश पर पांचवें दिन शिक्षक स्कूल जाने के लिए नासरीगंज घाट पहुंचे। यहां करीब तीन सौ शिक्षकों के लिए महज 30 लाइफ जैकेट की उपलब्धता पर शिक्षक नाराज हो गए।
डीएम के आदेश के बाद शांत हुए शिक्षक
सूचना के बाद पहुंचे बीडीओ ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन शिक्षक जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को तैयार नहीं थे।संयोग से इसी बीच स्कूलों को बंद किए जाने के जिलाधिकारी के आदेश की सूचना मिली, तब शिक्षक शांत हुए। हालांकि, पांचवें दिन भी डूबे शिक्षक का पता नहीं चलने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
क्या है पूरा मामला
सुबह में पटना में गंगा नदी पर स्थित नासरीगंज घाट पर शिक्षक पहुंचे। यहां नाविक, गोताखोर तो दिखे लेकिन उनके पास लाइफ जैकेट नहीं थे। एसडीआरएफ की टीम भी मुस्तैद थी।सुबह सवा आठ बजे पहुंचे शिक्षक लाइफ जैकेट का इंतजार करते रहे। इसी क्रम में उन्हें 30 लाइफ जैकेट की उपलब्धता की जानकारी दी गई। इसपर वे नाराज हो गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।