Patna to New Delhi Train: पटना से दिल्ली लौटने वाले ध्यान दें! इन ट्रेनों में सीटें अब भी खाली, फटाफट करें बुकिंग
Patna to New Delhi Train 25 मार्च को होली है। इसके बाद लोग फिर से अपनी-अपनी कर्मभूमि को लौट जाएंगे। राहत की बात यह है कि वापसी के लिए जाने वाली ट्रेनों में अब भी सीटें खाली हैं। पटना से दिल्ली लौटने वाली दर्जन भर ट्रेनों में से कई में जहां वेटिंग चल रह रही है वहीं कई में सीट अब भी खाली है। ऐसे में फटाफट बुकिंग करा लें।
डिजिटल डेस्क, पटना। Patna to New Delhi Train: होली 25 मार्च को है। इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों के अपने घर लौटने का सिलसिला जारी है। अधिकतर ट्रेनों में या तो वेटिंग लिस्ट के तहत रिजर्वेशन हो रहा है या बुकिंग बंद कर दी गई है। ऐसे में रेलवे यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए स्पेशल ट्रेनें चला रही है। हालांकि, होली मनाकर घर लौटने वालों के लिए राहत है क्योंकि सीटें अभी खाली हैं। आज हम आपको पटना जंक्शन से होकर नई दिल्ली के लिए जाने वाली ट्रेनों की ताजा स्थिति के बारे में बताने जा रहे हैं।
पटना से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट
- पटना आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल (04065 Anvt Sf Ac Spl)
- राजगीर आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल (02365 Rgd Anvt Spl)
- सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस (15483 Sikkimmahananda)
- मगध एक्सप्रेस (20801 Magadh Exp)
- फरक्का एक्सप्रेस (13413 Farakka Express)
- सीमांचल एक्सप्रेस (12487 Seemanchal Exp)
- नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12505 Northeast Exp)
- श्रमजीवी एक्सप्रेस (12391 Shramjeevi Exp)
- ब्रह्ममपुत्र एक्सप्रेस (15658 Brahmaputra Exp)
- पूर्वा एक्सप्रेस (12303 Poorva Express)
- मधुपुर आनंद विहार टर्मिनल हमसफर (22459 Anvt Humsafar)
- विक्रमशीला एक्सप्रेस (12367 Vikramshila Exp)
- मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस (14003 Mldt Ndls Exp)
- आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस (22405 Anvt Garib Rath)
- नई दिल्ली राजधानी (22405 Anvt Garib Rath)
- संपर्कक्रांति एक्सप्रेस (12393 S Kranti Sup Ex)
- राजधानी एक्सप्रेस (12423 Rajdhani Exp)
- तेजस एक्सप्रेस (20501 Tejas Express)
- पूर्वोत्तर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस (14037 Porvotr S Krnti)
ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति
होली मनाकर वापस लौटने वालों के लिए अच्छी बात यह है कि ट्रेनों में सीटें अभी भी खाली है। हालांकि, कई ट्रेनों में वेटिंग लग चुकी है। ऐसे में वक्त रहते फटाफट रिजर्वेशन करा लें ताकि बाद में कोई परेशानी न हो। एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ली गई जानकारी के मुताबिक, तेजस एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस और विक्रमशीला जैसी ट्रेनों में वेटिंग लग गई है, लेकिन महानंदा, मगध एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अभी भी सीटें खाली हैं।
26 मार्च पटना से नई दिल्ली चलने वाली ट्रेनें
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Phase Wise Date : बिहार-झारखंड और ओडिशा में कब किस सीट पर होगा मतदान? देखें पूरी सूची
यह भी पढ़ें: Bihar Police Transfer: नीतीश सरकार ने फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस! 71 DSP इधर से उधर, शहरवार देखें पूरी लिस्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।