PM Modi के रोड शो को लेकर बदला पटना का ट्रैफिक, फ्लाइट-ट्रेन पकड़ने वालों के लिए नया दिशा-निर्देश जारी
Traffic Changed In Patna रविवार को प्रधानमंत्री मोदी पटना में रोड शो करेंगे। इसे लेकर यातायात मार्गों में बदलाव किया गया है। नेहरू पथ से आने वाले लोग डुमरा चौकी से सीधे निकास द्वार से प्रवेश कर हवाईअड्डा परिसर में जाएंगे। सगुना मोड़ या राजाबाजार से जंक्शन जाने वाले वाहन डुमरा चौकी से हवाईअड्डा पश्चिम गेट से मुड़कर जिला परिवहन कार्यालय के रास्ते अनिसाबाद टमटम पड़ाव पहुंचेंगे।
जागरण संवाददाता, पटना। Traffic Changed In Patna प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पटना आगमन और रोड शो को लेकर यातायात मार्गों में बड़ा बदलाव किया गया है। जिनकी फ्लाइट रविवार की शाम पांच से सात बजे के बीच हो, वे चार बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे वरना छूट जाएगी।
वैसे इस क्षेत्र में दोपहर डेढ़ बजे से ही आमजनों के आने-जाने पर रोक रहेगी। यात्रियों को एयर टिकट दिखाने के बाद ही पटेल गोलंबर से हवाईअड्डा जाने दिया जाएगा। निकास द्वार से ही आमजन हवाईअड्डा में प्रवेश करेंगे। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था की वजह से दूसरे रास्तों पर भी बैरिकेडिंग रहेगी। वाहन वैकल्पिक मार्ग से गंतव्य तक जाएंगे।
नेहरू पथ से आने वाले लोग डुमरा चौकी से सीधे निकास द्वार से प्रवेश कर हवाईअड्डा परिसर में जाएंगे। यहां से निकलने वाले यात्री अरण्य भवन रोड के बगल से बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के कार्यालय से होकर नेहरू पथ तक पहुंचेंगे।
हवाईअड्डा जाने के लिए
जंक्शन जाने वाले लोगों के लिए
Bihar Politics: बीच चुनाव में बिहार कांग्रेस को बड़ा झटका, दो कद्दावर नेताओं ने दिया इस्तीफा; लगाए कई आरोप