Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PU: पटना यूनिवर्सिटी ने जारी की 4 वर्षीय ग्रेजुएशन का कटऑफ, इस तारीख तक जरूर करा लें नामांकन; पढ़ें डिटेल

पटना युनिवर्सिटी (Patna University) ने चार वर्षीय ग्रेजुएशन में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है। स्टुडेंट वेलफेयर डीन प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि पटना युनिवर्सिटी की वेबसाइट पर चयनित अभ्यर्थी अपना एलाटमेंट लेटर डाउनलोड कर ऑनलाइन पेमेंट करके पेमेंट स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद 10-12 जून तक एलाटेड कॉलेज में जाकर काउंसिलिंग भाग ले सकते हैं।

By Nalini Ranjan Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sat, 08 Jun 2024 06:38 PM (IST)
Hero Image
पटना यूनिवर्सिटी ने जारी की 4 वर्षीय ग्रेजुएशन का कटऑफ। (सांकेतिक फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। पटना विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र (2024 - 28) के प्रथम सेमेस्टर नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दिया। कुलपति प्रो. केसी सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष से वेबसाइट पर जारी किया।

छात्र कल्याण संकाय डीन प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर चयनित उम्मीदवार अपना एलाटमेंट लेटर डाउनलोड कर ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद पेमेंट स्लिप डाउनलोड करेंगे। इसके बाद 10 से 12 जून तक एलाटेड कॉलेज में जाकर काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेनी है।

इसके लिए चयनित उम्मीदवार एलाटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप, एलाटमेंट लेटर में लिखे सभी मूल प्रमाण पत्र एवं सभी प्रमाण पत्र की एक सेट छायाप्रति ( स्व अभिप्रमाणित ) तथा चार पासपोर्ट साइज अपना फोटो लेकर एलाटेड कॉलेज में जाएंगे।

काउंसिलिंग एवं नामांकन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगी। चयनित उम्मीदवार यदि काउंसिलिंग के लिए संबंधित महाविद्यालय में निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होते है तो उनका नामांकन की दावेदारी समाप्त हो जाएगी।

मनचाहा कॉलेज व विषय के लिए कर सकेंगे स्लाइड-अप

छात्र कल्याण संकाय डीन प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि नामांकन लेने के बाद यदि आवेदक अपना विषय या कॉलेज बदलना चाहेंगे तो उनके लिए स्लाइड-अप करने की व्यवस्था पोर्टल पर की गई है।

स्लाइड अप होने पर आवेदक का नाम दूसरे मेरिट लिस्ट में दिखेगा और स्लाइड अप होने पर उनका पूर्व का एलोटेड विषय एवं कॉलेज का अभ्यर्थित्व स्वतः समाप्त हो जाएगा।

स्लाइड अप हुए आवेदकों को फिर से काउंसिलिंग के लिए जाने की जरूरत नहीं है। यदि आवेदक अपने स्लाइड अप से संतुष्ट होंगे, तो उन्हें फिर पोर्टल पर लागिन होकर स्लाइड अप बटन से स्लाइड-अप आप्शन को बंद करना पड़ेगा। अन्यथा फिर वो अगले लिस्ट के लिए स्लाइड अप हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Modi 3.0 में दिखेगी किंगमेकर Nitish Kumar की धमक, अटल सरकार की तरह मिलेंगे मलाईदार मंत्रालय?

Bihar Politics; विधानसभा चुनाव में न हो जाए खेला! अभी से फूंक-फूंककर कदम रख रही भाजपा, इस लिस्ट में दिख गया डेमो

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें