Move to Jagran APP

Patna University: बिल नहीं चुकाने पर पटना विश्वविद्यालय के दो छात्रावास की कटी बिजली, छात्रों ने किया विरोध

पटना विश्वविद्यालय पर छह करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। बिजली काटे जाने का छात्रों ने विरोध किया। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से यथाशीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है। अधीक्षण अभियंता मनीषकांत ने बताया कि चेतावनी के तौर पर दो कालेजों के दो हॉस्टल का कनेक्शन काटा गया गया है। पटना विश्वविद्यालय ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया तो सभी हॉस्टलों की बिजली काट दी जाएगी।

By Mritunjay Mani Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 02 Apr 2024 03:16 PM (IST)
Hero Image
बिल नहीं चुकाने पर पटना विश्वविद्यालय के दो छात्रावास की कटी बिजली, छात्रों ने किया विरोध
जागरण संवाददाता, पटना। पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज और पटना कॉलेज के हॉस्टल अंधेरे में डूब गए हैं। पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान के पूर्वी अंचल ने सोमवार को इनका बिजली कनेक्शन काट दिया। पटना विश्वविद्यालय पर छह करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। बिजली काटे जाने का छात्रों ने विरोध किया है।

उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से यथाशीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है। अधीक्षण अभियंता मनीषकांत ने बताया कि चेतावनी के तौर पर दो कालेजों के दो हॉस्टल का कनेक्शन काटा गया गया है। पटना विश्वविद्यालय ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया तो सभी हॉस्टलों की बिजली काट दी जाएगी।

बांकीपुर आपूर्ति प्रमंडल की कार्यपालक अभियंता विजय लक्ष्मी लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन के संपर्क में हैं। पटना विश्वविद्यालय कैंपस में चल रहे एक जलापूर्ति केंद्र का कनेक्शन पुन: जोड़ दिया गया। जलापूर्ति केंद्र की बकाया राशि जमा करा दी गई है। पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान बकायेदारों से राजस्व वसूली अभियान चला रहा था।

पीयू ने जमा कराए 40 लाख

पटना विश्वविद्यालय ने बिजली विभाग द्वारा बिजली काटने का अल्टीमेटम दिए जाने के बाद बकाया की आंशिक राशि बिजली विभाग में जमा कर दी है। साथ ही शेष राशि को भी जल्द चुकाने को लेकर सरकार से फंड मांगा गया है।

बताया गया कि विश्वविद्यालय के अतंर्गत आने वाले विभिन्न कालेजों की ओर से 40 लाख रुपये जमा कराए गए हैं। इसमें पटना कॉलेज की ओर से 15 लाख रुपये, पटना साइंस कॉलेज की ओर से 10 लाख रुपये एवं बीएन कॉलेज की ओर से पांच लाख रुपये जमा कराए गए हैं। मालूम हो कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले छात्रावासों पर साढ़े छह करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है।

ये भी पढ़ें- IAS Shirsat Kapil Ashok: फिजिकली के साथ फाइनेंशियली भी फिट हैं पटना DM, बैंक अकाउंट में जमा हैं लाखों रुपये

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: अजय निषाद के बाद अगला नंबर किसका? BJP के साथ 'खेला' करने की फिराक में हैं ये नेता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।