Patna Violence: आग की लपटों के बीच फंसी थी महिलाएं और बच्चे, उपद्रवियों ने दमकल गाड़ी को रोक निकाल दी हवा
पटना के जेठुली गांव में रविवार को दर्जनों राउंड फायरिंग हुई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने विवाह घर में आग लगा दिया। जब तक पुलिस एक्शन में आई विवाह घर और पास का एक मकान आग की चपेट में आ चुका था।
By Ashish ShuklaEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Mon, 20 Feb 2023 07:52 AM (IST)
पटना, जागरण संवाददाता। नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव में रविवार को गंगा घाट पर ट्रैक्टर पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दर्जनों राउंड फायरिंग हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से जख्मी हैं।आक्राेशित भीड़ के सामने पुलिस बेबस नजर आई। देखते ही देखते भीड़ ने उग्र होकर उमेश राय के घर को निशाने पर ले लिया। उनके विवाह घर को आग के हवाले कर दिया। दूसरे मकान में भी आग लगा दी।
विवाह घर परिसर में खड़ी कार को भी उपद्रवियों ने जला दिया। जब दमकल की गाड़ी गांव में पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने उसे रोक हवा निकाल दी। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली विवाह घर में कुछ महिलाएं और बच्चे भी फंसे हैं। तब सख्ती बरतते हुए इलाके की घेराबंदी की गई। बालकनी के रास्ते रस्सी और सीढ़ी के जरिए एक-एक कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
पंचायत चुनाव में उम्मीदवारी के बाद से मनमुटाव
बताया जा रहा है कि व्यायामशाल की जमीन पर बाजार और पार्किंग का विवाद भी चल रहा है। उमेश राय के भाई बच्चा यादव की पत्नी वतर्मान में जेठुली पंचायत की मुखिया हैं। ग्रामीणाें की मानें तो मुनारिका राय के बेटे बिट्टू कुमार तथा उमेश राय व बच्चा राय के बीच जेठुली गंगा घाट के किनारे ट्रेक्टर पार्किंग को लेकर विवाद था।पुलिस की मानें तो जेठुली गांव निवासी बिट्टू कुमार तथा उमेश और बच्चा राय के बीच गाली-गलौज के बाद विवाद हुआ था। पुलिस की मानें तो छानबीन में पता चला कि पंचायत चुनाव में दोनों पक्षों में उम्मीदवारी को लेकर आपसी सहमती बनी थी, फिर बाद में सहमती के अनुकूल कार्य नहीं हुआ, जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा था।
गाड़ी हटाने को कहा तो करने लगे फायरिंग
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एक पक्ष के लोग निजी पार्किंग से गाड़ी निकाल रहे थे। रास्ते में आरोपी पक्ष के लोगों की गाड़ी से गिट्टी उतारी जा रही थी। इस दौरान गाड़ी को हटाने को कहा गया तो गाली-गलौज शुरू हो गई। बात हाथापाई तक पहुंच गई। कुछ लोगों ने बताया कि आरोपित पक्ष के लोग हथियार के साथ जुट गए और फायरिंग होने लगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।