Patna Weather Forecast: बादल भरे मौसम पहुंचा रहे सुकून, मगर बारिश के लिए अभी और इंतजार
Patna Weather Forecast पटना में बादलों भरा मौसम भले ही उमस और तीखी धूप से सुकून दे रहा है लेकिन बारिश में अभी विलंब है। जानिए अगले दो दिनों तक राजधानी में कैसा रहेगा मौसम।
By Amit AlokEdited By: Updated: Thu, 20 Aug 2020 05:57 PM (IST)
पटना, जेएनएन। Patna Weather Forecast: राजधानी पटना में गुरुवार को सुबह से ही धूप-छांव के कारण उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है। सुबह नौ बजे के बाद से आकाश में हल्के बादल छाए रहने के कारण भादो की चुभन भरी तीखी धूप से राहत है। रुक-रुककर करीब 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा सुकून देने वाली है। इससे बारिश होने का भ्रम हो सकता है मगर इससे बारिश नहीं होनेवाली है। स्काईमेट के अनुसार अगले 48 घंटे तक ऐसे ही बादल भरा मौसम रहेगा। मगर बारिश की संभावना नहीं है।
बताया जा रहा है कि ये बादल अपेक्षाकृत अधिक उंचाईवाले हैं, जिसके कारण ये धूप रोक रहे और तापमान से राहत दे रहे हैं, मगर इससे बारिश नहीं होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के लिए अगले दो दिनों तक और इंतजार करना पड़ेगा। अगले एक-दो दिनों तक ऐसे ही बादल भरा मौसम रहेगा। इस दौरान हल्की और मध्यम हवाएं चलेंगी। भारत मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून फिलहाल कमजोर पड़ गया है। इस कारण मानसून सक्रिय नहीं है। स्थानीय कारकों के कारण कहीं-कहीं पर हल्की फुहारें पड़ सकती है।
बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34.2 एवं न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 2.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। हवा में आर्द्रता 88 फीसद रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।