Move to Jagran APP

Patna Weather Update : लगातार दो घंटे की बारिश से पटना की सड़कें हुईं जलमग्‍न, मुहल्‍ले बेहाल, देखें तस्‍वीरें

राजधानी पटना में सवा बारह के आसपास बारिश शुरू हुई और लगभग दो घंटे लगातार हुई। इसी बारिश ने पटना नगर निगम की पोल खोल कर रख दी।

By Amit AlokEdited By: Updated: Sat, 04 Jul 2020 04:31 PM (IST)
Hero Image
Patna Weather Update : लगातार दो घंटे की बारिश से पटना की सड़कें हुईं जलमग्‍न, मुहल्‍ले बेहाल, देखें तस्‍वीरें
जेएनएन,पटना।Patna Weather Update : पटना समेत कई जिलों में मूसलधार बारिश हो रही है। शनिवार दोपहर लगभग 12:15 दोपहर में बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है। इसका असर अलसुबह से ही दिखने लगा है। पटना के आसपास के जिलों आरा, बक्‍सर, छपरा, सिवान सासाराम सहित कई जिलों में तेज मेघ गर्जना के साथ बारिश हो रही है।साथ ही बिजली भी गिर रही है।

आसपास के जिलों में वज्रपात से शनिवार को 14 लोगों की जान चली गई वहीं लगभग 22 लोग झुलस गए हैं। कभी रिमझीम, कभी तेज तो कभी फुहार पड़ रही है। राजधानी पटना में सवा बारह के आसपास बारिश शुरू हुई और लगभग दो घंटे लगातार हुई। इसी बारिश ने पटना नगर निगम की पोल खोल कर रख दी। कई मुहल्‍ले झील में तब्‍दील हो गए। इनमें सब्‍जीबाग, बिहारी साव लेन, खेतान मार्केट, ठाकुरबाड़ी मार्केट,रामगुलाम चौक, जेपी गाेलंबर जैसे महत्‍वपूर्ण सड़कें भी डूब गईं।

दरअसल, बिहार में एक बार फिर माॅनसून पूरी तरह एक्टिव हो गया है। इसके चलते अधिसंख्‍य जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस तरह की स्थिति सोमवार तक रहेगी। मंगलवार से बारिश में थाेड़ी कमी हो सकती है।

मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार कई जिलों में वज्रपात की आशंका जताई है। ऐसे में सरकार ने पहले ही लोगों से आग्रह किया है कि मौसम खराब हो तो घर से बाहर न निकलें। शनिवार को वज्रपात से छपरा  में कुल पांच लोगाें की मौत हो गई।  वहीं सिवान के रघुनाथपुर के नरहन गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोग जख्‍मी हो गए। इनमें दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ये सभी नरहन काली मंदिर के पास भूमि मापी का कार्य करा रहे थे। तभी वज्रपात की चपेट में आ गए।बक्सर के नवानगर थाना क्षेत्र के भरौली गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई हैं जबकि खेत में काम कर रहे अन्‍य चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। वहीं भोजपुर में चार लोगों की मौत की सूचना है। चारों खेत में काम कर रहे थे। वहीं सासाराम में कारागार थाना क्षेत्र के करुप गांव में बधार में गाय चरा रहे युवक की ठनका गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।

वज्रपात की लगातार घटनाअों से लोग भयभीत 

 इसबार मॉनसून में वज्रपात की ज्‍यादा घटनाएं होने से लोगों में भय का माहौल है। इस बाबत बुजुर्गों का कहना है कि उन्‍होंने वज्रपात की लगातार इतनी घटनाएं जीवन में पहली बार देखी है। वहीं राज्‍य सरकार भी कई माध्‍यमों से जैसे-रेडियो, टीवी आदि पर विज्ञापनों के जरीए बार-बार आकाशीय बिजली से बचने के उपाय बता रही है। जिनका पालन करना चाहिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।