Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ram Navami 2025: पटना के महावीर मंदिर में रामनवमी की धूम, 22 घंटे खुले रहेंगे कपाट

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 07:48 AM (IST)

    पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर रामनवमी के अवसर पर भक्तों के लिए 22 घंटे खुला रहेगा। इस बार चार से पांच लाख भक्तों के आने की उम्मीद है। मंदिर की ओर से दो लाख भक्तों के बीच मुफ्त में हनुमान चालीसा वितरित किया जाएगा। मंदिर में पूजन के दौरान फूलों की वर्षा होगी। भक्तों के लिए तिरुपति के कारीगरों द्वारा 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जा रहा है।

    Hero Image
    महावीर मंदिर में शुरू हुईं रामनवमी की तैयारियां

    जागरण संवाददाता, पटना। रामनवमी के मौके पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर भक्तों के लिए 22 घंटे खुला रहेगा। इस बार चार से पांच लाख भक्तों की आने की उम्मीद है। रामनवमी पर इस बार मंदिर की ओर से दो लाख भक्तों के बीच मुफ्त में हनुमान चालीसा वितरित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    भक्तों की भीड़ को देखते हुए चार पुजारी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त अयोध्या से पुजारी बुलाए गए हैं। मंदिर की ओर से भीड़ को नियंत्रण करने को लेकर स्वयं सेवक, सुरक्षाकर्मी व पुलिस बल तैनात रहेंगे। सीसीटीवी के जरिए भीड़ की मॉनिटरिंग की जाएगी।

    एंबुलेंस की भी व्यवस्था

    मंदिर परिसर में प्राथमिक उपचार केंद्र व पांच एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। महावीर मंदिर का पट रामनवमी की मध्य रात्रि दो बजे खुलेगा, जबकि तड़के 2.15 बजे से भक्त प्रसाद चढ़ा सकेंगे। मध्य रात्रि दो बजे से सवा दो बजे के बीच मंदिर में जागरण आरती होगी।

    नैवेद्यम के लिए अतिरिक्त काउंटर

    ऐसे भक्त जिनके हाथ में प्रसाद होगा वे पंक्तिबद्ध होकर मंदिर के उत्तरी प्रवेश द्वार से परिसर में आएंगे। महिलाएं व पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार होंगे। नैवेद्यम के लिए अतिरिक्त काउंटर भक्तों के लिए नैवेद्यम के लिए 13 काउंटर विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे।

    रामनवमी के दिन बंद रहेगा नैवेद्यम का स्थाई काउंटर

    मंदिर के अंदर नैवेद्यम का स्थाई काउंटर रामनवमी के दिन बंद रहेगा। मंदिर में दोपहर 12 बजे से श्रीरामजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान फूलों की वर्षा होगी। पूजन के दौरान मंदिर के तीन ध्वज बदले जाएंगे। इसके बाद जन्मोत्सव व आरती होगी।

    तिरूपति के कारीगर तैयार कर रहे नैवेद्यम

    भक्तों के लिए तिरुपति के कारीगरों द्वारा 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जा रहा है। डाकबंगला चौराहे से वीर कुंवर सिंह पार्क की ओर जाने के लिए मुफ्त बस की व्यवस्था है।

    मंदिर अधीक्षक के सुधाकरण के मुताबिक, केवल दर्शन करने वाले भक्तों के लिए (जिनके पास प्रसाद और माला नहीं होगी) वे सुबह नौ से 11 बजे तक दर्शन करेंगे। वे पूर्वी प्रवेश द्वार से पंक्तिबद्ध होकर परिसर में प्रवेश करेंगे।

    मंदिर प्रबंधन की ओर से भक्तों के लिए 14 LED स्क्रीन लगाई जाएंगी। कतारबद्ध श्रद्धालु मंदिर में होने वाले पूजन का दृश्य देख सकेंगे। भक्तों को विग्रह के दर्शन के साथ उत्साह बना रहेगा। श्रद्धालुओं के लिए पानी, शरबत, चलंत शौचालय आदि की व्यवस्था रहेगी।

    ये भी पढ़ें

    Ram Navami 2025: राम नवमी पर प्रभु श्रीराम को लगाएं उनके ये प्रिय भोग और जरूर करें ये दान

    Ram Navami के दिन इन कामों से नाराज हो सकते हैं प्रभु श्रीराम, जानिए क्या करें और क्या न करें