Move to Jagran APP

Patna Weather Forecast: मानसून कमजोर होने के साथ बारिश में आई कमी, अगले तीन दिनों तक रहेंगे ऐसे ही हालात

Patna Weather Forecast मानसून की अक्षीय रेखा बंगाल की खाड़ी से लेकर झारखंड होते हुए राजस्थान तक गुजर रही है। इसका असर बिहार पर पड़ा है। अगस्‍त में सामान्‍य से कम बारिश हो रही है।

By Amit AlokEdited By: Updated: Tue, 18 Aug 2020 03:58 PM (IST)
Hero Image
Patna Weather Forecast: मानसून कमजोर होने के साथ बारिश में आई कमी, अगले तीन दिनों तक रहेंगे ऐसे ही हालात
पटना, जेएनएन। Patna Weather Forecast: बिहार में मानसून फिलहाल कमजोर हो गया है। इससे बारिश में काफी कमी आई है। राज्य में जून-जुलाई में मानसून की बारिश अच्छी रही, लेकिन भादो यानी अगस्त माह में इसमें काफी कमी आई है। पिछले एक सप्ताह में मात्र 80 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विज्ञानी हैरान हैं। पटना की बात करें तो यहां भी बीते तीन दिनों से बारिश नहीं हो रही है। । अगले तीन दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है।

कमजोर हुआ मानसून, बारिश में कमी

पिछले 15 दिनों से मानसून कमजोर होने के कारण बारिश में कमी आई है। इस तरह की स्थिति तीन दिनों तक बने रहने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में मानसून की अक्षीय रेखा बंगाल की खाड़ी से लेकर झारखंड होते हुए राजस्थान तक गुजर रही है। इसके अलावा कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणी उत्तर प्रदेश में बना हुआ है।

अगस्त में बारिश में आई काफी कमी

सामान्यत: जून से लेकर सितंबर तक मानसून की बारिश होती है। सितंबर के बाद राज्य से मानसून लौटने लगता है। इस दौरान औसतन 1000 मिलीमीटर बारिश होती है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि इस वर्ष मानसून शुरू से अच्छा रहा, लेकिन अगस्त में बारिश में काफी कमी आई है। जून में सामान्य से 82 फीसद ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। जुलाई में भी सामान्य से 27 फीसद ज्यादा बारिश हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि भादों में बारिश में कमी आना किसानों के लिए ठीक नहीं है। अगस्त में पिछले एक सप्ताह में मात्र 80 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि, इस दौरान राजधानी में कम से कम 150 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी।

एक सप्ताह में राजधानी पटना में बारिश

10 अगस्त : 6.9 मिलीमीटर

11 अगस्त : 50.3 मिलीमीटर

12 अगस्त : 5.5 मिलीमीटर

13 अगस्त : 1.7 मिलीमीटर

14 अगस्त : 15.7 मिलीमीटर

15 अगस्त : 00 मिलीमीटर

16 अगस्त : 00 मिलीमीटर

17 अगस्त : 00 मिलीमीटर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।