बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद के लिए आमने-सामने होंगे पटवारी व भरतिया, जानें किसे किसका मिला समर्थन
बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ( बीसीसीआई ) की कार्यकारिणी के चुनाव में अब अध्यक्ष पद के लिए सुभाष पटवारी और संजय भरतिया आमने-सामने होंगे। अध्यक्ष पद के तीसरे प्रत्याशी एमएन बरेरिया आगामी 21 अगस्त से पहले अपना नामांकन वापस ले लेंगे। इससे पहले अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी का नामांकन तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया था।
By Nalini RanjanEdited By: Mohit TripathiUpdated: Tue, 15 Aug 2023 11:51 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना: बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) की कार्यकारिणी के चुनाव में अब अध्यक्ष पद के लिए सुभाष पटवारी और संजय भरतिया आमने-सामने होंगे।
अध्यक्ष पद के तीसरे प्रत्याशी एमएन बरेरिया आगामी 21 अगस्त से पहले अपना नामांकन वापस ले लेंगे। इससे पहले अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी का नामांकन तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया था।
गौरव -विवेक साह गुट ने संजय भरतिया पर लगाई मुहर
गौरव साह-विवेक साह गुट ने सोमवार को बैठक कर कार्यकारिणी समिति के सभी पदाधिकारियों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। अध्यक्ष के लिए संजय भरतिया के नाम पर मुहर लगाई गई है।इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष पद के लिए देशबंधु गुप्ता व आलोक पोद्दार, महासचिव शशि मोहन एवं कोषाध्यक्ष के लिए रमेश गांधी के नाम बतौर प्रत्याशी तय किए गए हैं।
पीके जान गुट ने सुभाष पटवारी को बनाया उम्मीदवार
पीके जैन गुट से सुभाष पटवारी का नाम पहले ही अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए घोषित है। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 21 अगस्त है।26 अगस्त से मतपत्र वितरण आरंभ हो जाएगा। इसके बाद 21 सितंबर को मतपत्र चैंबर में जमा होने के साथ ही मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।