Lok Sabha Election 2024: नवादा में सेंधमारी की चर्चा पर लगा मतदान के दिन विराम, लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
नवादा में मतदान के पहले के दिनों में इसकी खूब चर्चा थी कि इस लोकसभा क्षेत्र में वोट को लेकर सेंधमारी हो रही और पक्ष व विपक्ष दोनों तरफ से ये यह चर्चा हो रही थी लेकिन शुक्रवार को मतदान के दिन इस चर्चा पर विराम लग गया। नवादा में मुख्य मुकाबला भाजपा के विवेक ठाकुर और राजद के श्रवण कुशवाहा के बीच रहा।
भुवनेश्वर वात्स्यायन, नवादा। नवादा में मतदान के पहले के दिनों में इसकी खूब चर्चा थी कि इस लोकसभा क्षेत्र में वोट की सेंधमारी हो रही। पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के लिए यह चर्चा थी, पर मतदान के दिन शुक्रवार को यह चर्चा विराम पा गई।
मुख्य मुकाबला भाजपा के विवेक ठाकुर और राजद के श्रवण कुशवाहा के बीच दिखा। मतदाताओं ने जो तय कर रखा था उसी अनुसार अपना निर्णय सुनाया। कई जगहों पर समवेत स्वर में लोगों ने कहा कि वे ऊपर देखकर वोट कर रहे।
नवादा की स्थिति
मुस्लिम बहुल पार नवादा के पास परिवहन विभाग के दफ्तर के समीप एक बूथ पर पवन कुमार ने कहा कि हम तो भाई राष्ट्रहित में अपना वोट कर रहे। परिवार के साथ सेल्फी भी ले रहे थे। वहीं पर नसीम और दानिश से जब वोट पर बात शुरू हुई तो दोनों ने कहा कि हमलोगों का तो सब को पता ही है।यानी नवादा की जंग में जिनका जो आसमां है उसमें किसी भी तरह किसी की सेंधमारी बड़े स्तर पर नहीं दिखी। वैसे यह बात नोटिस लिए जाने लायक थी कि तपती दोपहरी में बूथों पर वोटरों की संख्या वहां तैनात पुलिसकर्मियों से भी कम थी। आमीपुर से हम समाय के रास्ते में थे। समाय भूमिहार बहुल गांव है।
जनार्दन प्रसाद सिंह से हुई मुलाकात
वहां इंटर स्तरीय विद्यालय और एक मंदिर का परिसर है। वहां जनार्दन प्रसाद सिंह से मुलाकात हुई। उनसे चुनावी गणित पर बात हुई तो बिंदास अंदाज में शुरू हो गए।कहा- पहले 13 सीट थी और अब तीन लोग ही समाज से हैं। कटिहार, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर गिना दिया। अब नवादा भी खो देंगे क्या? इंटर स्तरीय विद्यालय समाय में कुछ महिलाओं से बात हुई तो उन्होंने समवेत स्वर में कहा कि ऊपर की ओर देखकर वोट कर रहे। समाय के रास्ते कादिरगंज जाएंगे तो यादवों के कई टोले हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।