Pawan Singh: पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, BJP आलाकमान को बताई यह मजबूरी, समर्थक हुए निराश
Pawan Singh भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा नेता पवन सिंह ने आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को संदेश भेजा है। अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट लिखते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News: भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा नेता पवन सिंह (Pawan Singh) ने आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को संदेश भेजा है।
अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट लिखते हुए पवन सिंह (Pawan Singh) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने शनिवार शाम को अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी थी। भाजपा ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में से 195 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कियाथा। भाजपा ने पश्चिम बंगाल की 20 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी।
पश्चिम बंगाल के लिए जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे दिलचस्प नाम भोजपुर स्टार पवन सिंह का ही था। लेकिन अब पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।
यह भी पढ़ेंPhotos: तेजप्रताप यादव ने लूट ली महफिल..., तस्वीरें देख आप भी कहेंगे वाह भैया वाह; दिखी लालू की पुरानी झलक
Tejashwi Yadav: खाना-पीना, दिग्गज भोजपुरी सिंगर... ये है तेजस्वी की महारैली की व्यवस्था, आरा से जाएंगे 50000 लोग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।