Pawan Singh: पवन सिंह ने कर लिया फैसला, लोकसभा चुनाव लड़ेंगे भोजपुरी स्टार; मगर किस सीट से?
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सियासी पारा हाई है। राजनीतिक दलों और नेताओं ने चुनावी तैयारी में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बिहार की सियासी जंग में इस बार भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी कूदेंगे। पवन सिंह ने जहां पहले बीजेपी की टिकट पर आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था वहीं अब उन्होंने चुनाव लड़ने की बात कही है।
डिजिटल डेस्क, पटना। Pawan Singh Lok Sabha Election News लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सियासी पारा हाई है। राजनीतिक दलों और नेताओं ने चुनावी तैयारी में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बिहार की सियासी जंग में इस बार भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी कूदेंगे। पवन सिंह ने जहां पहले बीजेपी की टिकट पर आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था, वहीं अब उन्होंने चुनाव लड़ने की बात कही है।
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं अपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा। आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है... जय माता दी"।
मैंअपने समाज जनता जनार्दन और माँ से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूँगा
आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है
जय माता दी
— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 13, 2024
पवन सिंह का वीडियो हुआ वायरल
बीते दिनों पवन सिंह का एक वीडियो खूब वायरल हुआ। जिसमें वे कह रहे थे कि चुनाव तो वे लड़ेंगे, लेकिन कब, कहां, कैसे और किस पार्टी से लड़ना है, यह बाद की बातें हैं।
भोजपुरी स्टार की इन बातों के मायने-मतलब भी खूब निकाले जा रहे हैं। 2014 से पहले आरा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की जमीन बहुत मजबूत नहीं रही है। एनडीए से यह सीट जदयू के खाते में थी और पार्टी की मीना सिंह 2009 में चुनाव जीती थीं। एनडीए से अलग होने के बाद 2014 में भाजपा ने यहां से सेवानिवृत्त वरिष्ठ गृह सचिव राजकुमार सिंह को मौका दिया।
इसके बाद नरेंद्र मोदी की लहर और सांसद आरके सिंह के क्षेत्र में किए गए कार्य एवं उनकी स्वच्छ छवि ने आरा में भाजपा को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। 2019 के चुनाव में विपक्ष के वोटों की गोलबंदी के बावजूद भाजपा ने एक लाख 47 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।