Power Cut In Patna : भीषण गर्मी के बीच राजधानी में क्यों कट रही बिजली? सामने आई बड़ी वजह
Power Cut In Patna बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी है। लू और भीषण गर्मी की वजह से कई मौत हो चुकी है। इतनी भीषण गर्मी में भी बिजली की आंखमिचौनी जारी है। बिजली कटने से लोग परेशान हैं। गुरुवार को राजधानी के कई इलाके में घंटों बिजली कटी रही। बताया जा रहा है कि बिजली की मांग बढ़ने की वजह से यह परेशानी सामने आ रही है।
सीडीए कॉलोनी के कई घरों में 17 घंटे बाद आई बिजली
सीडीए कालोनी शिवमंदिर के पास एलटी लाइन केबल जलने के कारण कई घरों में 17 घंटे तक बिजली नहीं रही। स्थानीय निवासी बुधवार की रात ग्यारह बजे से गुरुवार की शाम पांच बजे तक परेशान रहे। मंगलचौक, गायघाट के टेकारी, अशोक नगर, गोपालपुर सहित कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर जलने से लोग परेशान रहे। बिजली कंपनी दस घंटे के अंदर ट्रांसफार्मरों को बदलने का दावा की है।बाल्मी में लोड बढ़ा तो आवंटित हो गया 10 MVA का पावर ट्रांसफार्मर
क्या कहते हैं मुख्य अभियंता
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav : 'रील्स बनाना सीखना है तो...', ये क्या बोल गए तेजस्वी; चिराग और BJP को खटकेगी बात Bihar Lok Sabha Election : चुनाव आयोग ने माना SC का ऑर्डर, मतदान के अंतिम आंकड़ों में बस जरा सा ही रहा अंतरबिजली की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है। लोड अनवैलेंस होने की सूचना मिलते ही लोड बैलेंस किया जा रहा है। घर-घर में एसी लग रहे हैं। इस कारण लोड अचानक बढ़ जा रहा है। लाेड वृद्धि की जानकारी मिलते ही स्थिति को सामान्य बनाई जा रही है। लोड बैलेंस कर दिया जा रहा है। बड़े स्तर पर बिजली आपूर्ति बाधित नहीं है। बड़े पैमाने पर बिजली आपूर्ति बाधित रहती तो 864 मेगावाट लोड नहीं पहुंच पाता। बिजली आपूर्ति सामान्य है। फ्यूजलकाल पर नजर रखी जा रही है।- श्रीराम सिंह, मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक, पेसू