उर्स पर लोगों ने चादपोशी कर मांगी दुआ
मनेर मखदूम शाह याहया मनेरी रहमतुल्ला अलेह और मखदूम शाह दौलत मनेरी रहमतुल्ला अलेह की तीन दिवसीय 753वां सालाना उर्स मुबारक के अवसर पर अकीदतमंदो की भीड़ जियारत के लिए जुटी रही। इस दौरान मनेर दरगाह के परिसर में आयोजित भव्य तरीके से मेले में हजारों की संख्या में लोग जुटे रहे।
पटना। मनेर मखदूम शाह याहया मनेरी रहमतुल्ला अलेह और मखदूम शाह दौलत मनेरी रहमतुल्ला अलेह की तीन दिवसीय 753वां सालाना उर्स मुबारक के अवसर पर अकीदतमंदो की भीड़ जियारत के लिए जुटी रही। इस दौरान मनेर दरगाह के परिसर में आयोजित भव्य तरीके से मेले में हजारों की संख्या में लोग जुटे रहे। वहीं सालाना उर्स मुबारक को लेकर मखदूम बाबा के मजारशरीफ पर अकीदतमंदों के द्वारा फतेहा पढ़कर चादरपोशी कर दुआ मांगी गई। वहीं मनेर खानकाह परिसर में देर शाम से जियारिनों को मखदुम शाह से जुड़े वस्तुओं का दर्शन कराया गया। खानकाह परिसर स्थित मखदुम शाह के जन्मस्थली में लोग माथा टेक मन्नती पत्थर उठाने के लिए कतार में लगे रहे। जबकि सासाराम, भोजपुर, कटिहार सहित कई जगहों से आए कव्वालों ने सूफियाना कलाम प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। बुधवार की अहले सुबह गद्दीनशीन सैयद शाह तारिक एनयतुल्लाह फिरदोशी ने सैकड़ों अकीदतमंदों के साथ मखदुम याहया मनेरी व मखदुम शाह दौलत मनेरी के मजार शरीफ पर चादरपोशी कर दुआ मांगी। मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री डा. निखिल आनंद, उमेश यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष विद्याधर विनोद, सैयद आसिफ अहमद सहित अन्य लोग थे।
-------------