मैं विजय बोल रहा हूं... मामा की आवाज में फोन पर पहले पूछा हाल-चाल, फिर ठगों ने युवती को लगाया 15 हजार का चूना
आजकल ऑनलाइन ठगी के वारदात बढ़ते ही जा रहे हैं। साइबर ठगों ने मामा की आवाज में भांजी को काल कर खाते में 15 हजार रुपये जमा करवा लिए। घटना 11 मई की रात आठ बजे की है लेकिन युवती के पिता ने साइबर सेल में शिकायत करने के बाद कदमकुआं थाने में प्राथमिकी कराई। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जागरण संवाददाता, पटना। साइबर ठगों ने मामा की आवाज में भांजी को काल कर खाते में 15 हजार रुपये जमा करवा लिए। घटना 11 मई की रात आठ बजे की है, लेकिन युवती के पिता ने साइबर सेल में शिकायत करने के बाद कदमकुआं थाने में प्राथमिकी कराई। थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि आरोपित का पता लगाया जा रहा है।
मरीज बनकर लिए रुपये और साइबर अपराध का किया मुकदमा
पटना के पीरबहोर थाने में एक अचंभित करने वाला मामला सामने आया है। मरीज बनकर व्यवसायी से रुपये मांगे और मददगार पर ही साइबर अपराध का मुकदमा कर दिया। पीड़ित अभिषेक कुमार केशरी ने इस बाबत प्राथमिकी कराई। थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।
बताया जाता है कि मखनियांकुआं निवासी अभिषेक कुमार केशरी 11 मई की शाम साढ़े पांच बजे दुकान पर बैठे थे। तभी एक युवक आया और बताया कि वह पीएमसीएच में उपचार करवा रहा है। उसके पे-फोन का स्कैनर मांगा और कहा कि उसका भाई रुपये भेजेगा, जिसके बदले में उसे नकदी चाहिए।
अभिषेक उसकी मदद करने के लिए तैयार हो गए। उसके मोबाइल पर 14,500 रुपये आए, जिसके बदल अभिषेक ने नकदी दे दी।कुछ दिन बाद उन्होंने मालूम हुआ कि उस लड़के ने साइबर सेल में शिकायत की है कि अभिषेक ने उसके घर से मोबाइल चोरी कर पे-फोन के जरिये रुपये निकाल लिए। अभिषेक ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपित की तस्वीर निकाल कर पुलिस को दी है।
यह भी पढ़ें-फिर उठा बहानगा रेल हादसे का मुद्दा, अब हाई कोर्ट ने CBI को भेजा नोटिस; तीन रेल कर्मचारियों की गिरफ्तारी पर उठा सवालBihar Land registry: जमाबंदी कानून पर रोक के बाद बढ़ी चहल-पहल, इस जिले से एक दिन में 14 लाख आया राजस्व
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।